विज्ञापन

'गोडे गोडे चा 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एमी विर्क आएंगे नजर

Godday Godday Chaa 2: एमी विर्क ने फिल्म के अनुभव को यादगार बताते हुए कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई यादगार रहा. कहानी में जहां ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट हैं, वहीं एक गहरा संदेश भी समाहित है.

'गोडे गोडे चा 2' का ट्रेलर हुआ रिलीज, एमी विर्क आएंगे नजर
Godday Godday Chaa 2

Godday Godday Chaa 2: गोडे गोडे चा 2 (Gode Gode Chaa 2) नेशनल अवॉर्ड विजेता ओरिजिनल की कहानी को आगे बढ़ाती है. इस बार कहानी का केंद्र, शादी के उत्सवों की बागडोर महिलाएं अपने हाथ में लेती हैं. सदियों पुराने नियमों को चुनौती देती हैं और पुरुषों को उनके पारंपरिक किरदारों में मजेदार से ढाल देती हैं. फिल्म में एमी विर्क, तान्या, गिताज बिंद्राखिया, निर्मल ऋषि, निकीत ढिल्लों और सरदार सोही मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म जेंडर अस्तित्व की खोज करती है, साथ ही दिल को छू लेने वाले हास्य, पारिवारिक ड्रामा और उत्सव के पलों को बुनती है.

एमी विर्क ने ये कहा

एमी विर्क ने फिल्म के अनुभव को यादगार बताते हुए कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए वाकई यादगार रहा. कहानी में जहां ढेर सारे कॉमिक ट्विस्ट हैं, वहीं एक गहरा संदेश भी समाहित है. अपने किरदार को नए सेटअप में बदलते और ढलते दिखाना मेरे लिए मजेदार होने के साथ-साथ चुनौतीपूर्ण भी रहा. सेट पर मौजूद ऊर्जा बेहद संक्रामक थी और अब मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इस हंसी और भावनाओं से भरी इस रोलरकोस्टर राइड का आनंद उठाएं. तान्या कहती हैं कि यह फिल्म कई मायनों में सशक्तिकरण दिखाती है. इसमें खूबसूरती से दिखाया गया है कि पुरुष और महिलाएं बराबरी के साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं. जिम्मेदारियों को निष्पक्ष और संतोषजनक तरीके से बांट सकते हैं और परंपराओं को आपसी सम्मान के साथ नए रूप में जी सकते हैं. यह किसी एक के ऊपर होने की बात नहीं है, बल्कि कंधे से कंधा मिलाकर चलने और अलग तरीके से मिलकर खुशी खोजने की बात है. यही हमारा फिल्म का असली संदेश है.

निर्देशक ने ये कहा

निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा बताते हैं कि सीक्वल में हमने हास्य और भावनाओं के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है. यह कहानी आपसी सम्मान का जश्न मनाती है, यह दर्शाती है कि परंपराएं अपनी मूल भावना को खोए बिना भी विकसित हो सकती हैं. फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने पेरिस फैशन वीक में बिखेरा जलवा, बनीं फैशन आइकन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close