Kantara: Chapter 1: होम्बले फिल्म्स की कंतारा (Kantara) जब साल 2022 में रिलीज हुई थी, तब यह फिल्म सबसे बड़ी स्लीपर हिट बनकर सामने आई, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कमाई अपने नाम की थी. साथ ही इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड्स में भी अपनी छाप छोड़ी, ऐसे में बतौर बेस्ट एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने अवॉर्ड अपने नाम किया. फिल्म की जबरदस्त सफलता ने दुनिया भर में ऐसी नींव रखी कि अब कंतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) तैयार हो रहा है. कहना होगा कि यह फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली रिलीज में से एक बन गई है. इसे सबसे बड़ी आने वाली पैन-इंडिया फिल्म माना जा रहा है और इसके एलान के बाद से ही जबरदस्त चर्चा बनी हुई है. कंतारा की दुनिया भर में सफलता के बाद अब इसका बड़े इंटरनेशनल मार्केट में रिलीज होकर पूरी दुनिया में असर डालने के लिए तैयार है.
स्पेनिश और अंग्रेजी में डब
फिल्म कंतारा ने न सिर्फ भारतीय प्रवासियों पर अपनी छाप छोड़ी, बल्कि उन देशों के फिल्म लवर्स के साथ भी गहराई से जुड़ी जिनके सांस्कृतिक संबंध भारत से मिलते जुलते हैं. मेक्सिको, कोलंबिया, अर्जेंटीना, चिली, वेनेजुएला और दूसरे देशों के दर्शक 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म की सांस्कृतिक थीम से बहुत ज्यादा जुड़ पाए. इन देशों के गैर-प्रवासी दर्शकों के एक बड़े वर्ग ने भी 'कंतारा' को अपनाया और इसके मजबूर फैंस बन गए. इसके अलावा, दुनिया भर में शानदार सिनेमा की तारीफ करने वाले कई देशों में 2022 की इस फिल्म को इसकी अनोखी कहानी के लिए बहुत प्यार मिला है. अब इसी मांग को देखते हुए फिल्म मेकर ने इसे स्पेनिश और अंग्रेजी में डब करके दुनिया भर के कई देशों में रिलीज करने का फैसला किया है.
एंबिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक
होम्बले फिल्म्स की 'कंतारा: चैप्टर 1' उनकी सबसे एंबिशियस प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसके क्रिएटिव टीम में म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप, और प्रोडक्शन डिजाइनर विनेश बांग्लान शामिल हैं, जिन्होंने फिल्म के दमदार विजुअल और भावनात्मक कहानी को आकार दिया है.
ये भी पढ़े: गंभीर बीमारी से जूझ रहीं नफीसा अली ने भावुक पोस्ट किया शेयर, कहा- 'मुझे जिंदगी से प्यार..'