'कंतारा चैप्टर 1' से टकराएंगी ये फिल्में, अक्टूबर में होगी फिल्मों की महाभिड़त

Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Kantara: Chapter 1

Kantara: Chapter 1: अक्टूबर (October) का महीना सिनेमालवर्स के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि गांधी जयंती के मौके पर फिल्म कंतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जहां इस फिल्म के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) की फिल्म भी सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. वरुण धवन के अलावा धर्मेंद्र (Dharmendra) और अगस्त्या नंदा (Agastya Nanda) की भी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

कब रिलीज होगी कंतारा चैप्टर 1?

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का पिछला पार्ट सुपरहिट रहा था. कुछ दिनों पहले इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है. यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है. जिसको खुद ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यहां दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं. एक्टर ने अपनी एक्टिंग से पिछले पार्ट में फिल्म में एक अलग ही जान डाल दी थी.

Advertisement

ये फिल्में भी होंगी रिलीज

ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म के साथ वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी काफी लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है. यह फिल्म भी 2 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के अलावा धर्मेंद्र और अगस्त्या नंदा की फिल्म भी 2 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. जिन्होंने साल 1971 में भारत-पाकिस्तान की जंग लड़ी थी. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करती है. उसके लिए आपको इंतजार करना होगा. फिल्म को लेकर दर्शकों का काफी एक्ससाइटमेंट दिख रहा है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें: Madhurima Tuli Exclusive: 'तेहरान' में आएंगी नजर, जॉन-मानुषी के साथ काम करने का एक्सपीरियंस किया शेयर

Topics mentioned in this article