Kantara: Chapter 1: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में तूफान मचा दिया है. साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा की इस प्रीक्वल ने दर्शकों का दिल जीत लिया है न सिर्फ दर्शक, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री भी इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रही. फिल्म की दमदार कहानी, शानदार अभिनय और मंत्रमुग्ध कर देने वाले विजुअल्स ने इसे पूरे देश में चर्चा का विषय बना दिया है. फिल्म को मिल रहा प्यार अब बॉक्स ऑफिस पर भी साफ नजर आ रहा है. फिल्म ने रिलीज के महज दो हफ्तों में दुनियाभर में 717.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और अब यह फिल्म प्री-दिवाली वीकेंड में भी धमाकेदार कलेक्शन के लिए तैयार दिख रही है.
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा
मेकर्स ने कहा कि बॉक्स ऑफिस पर एक दिव्य तूफान #KantaraChapter1 दुनियाभर में 717.50 करोड़+ GBOC पार कर चुकी है. इस दीपावली #BlockbusterKantara के साथ जश्न मनाएं, जो नजदीकी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. दीवाली की छुट्टियों के मौके और दुनियाभर से मिल रही शानदार समीक्षाओं के चलते कांतारा: चैप्टर 1 एक और ब्लॉकबस्टर वीकेंड की ओर बढ़ रही है.
फिल्म की कहानी
'कांतारा: चैप्टर 1' जिसका निर्देशन ऋषभ शेट्टी ने किया है. 2022 में आई कांतारा की प्रीक्वल है. यह फिल्म 4वीं सदी ईस्वी में आधारित है और कांतारा की पवित्र भूमि की रहस्यमयी उत्पत्ति को उजागर करती है. इसमें प्राचीन मिथकों, विश्वासों और दिव्य घटनाओं को एक साथ पिरोते हुए लोककथाओं से जन्मी एक गाथा दिखाई गई है. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, सप्थमी गौड़ा, गुलशन देवैया, रुक्मिणी वसंथ, जयराम, पीडी सतीश चंद्र, प्रकाश थुमिनाड और कई कलाकारों ने अभिनय किया है.
निर्माण टीम
फिल्म को लिखा, निर्देशित और मुख्य भूमिका में निभाया है ऋषभ शेट्टी ने. यह फिल्म विजय किरागंदूर द्वारा होम्बले फिल्म्स के बैनर तले निर्मित है. सिनेमैटोग्राफी अरविंद एस. कश्यप ने की है और संगीत बी. अजनिश लोकनाथ ने दिया है. जिन्होंने पहली फिल्म में भी जादू बिखेरा था. 'कांतारा: चैप्टर 1' बीते 2 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी और अब यह फिल्म दीपावली के जश्न को और भी भव्य बना रही है.
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने कोविड के दिनों को किया याद, सुनाई कविता