कंगना रनौत ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की दी बधाई, कहा- 'हम हैं विश्व चैंपियन..'

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हम है विश्व चैंपियन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
kangana ranaut

Kangana Ranaut: भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप 2025 अपने नाम कर लिया है. यह खिताब जीतने के बाद आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दे रही है. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी शानदार जीत पर क्रिकेट टीम पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की है और शुभकामनाएं भी दी.

एक्ट्रेस ने ये कहा

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि हम है विश्व चैंपियन, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. हमारी बेटियों ने दिखा दिया कि निश्चय और टीम स्पिरिट से कोई भी मुकाम हासिल हो सकता है, जय हिंद. कंगना के अलावा भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने भी कहा कि जय हो विजय भारत टीम इंडिया ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में शानदार जीत के लिए इतिहास रच दिया. हमारी आसाधारण महिला क्रिकेट टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई.

मंत्री नितिन गडकरी ने ये कहा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इतिहास रच दिया महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. हमारी चैंपियन खिलाड़ियों ने धैर्य, कौशल और संकल्प अद्भुत प्रदर्शन किया है. आपने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है वह पूरे देश को गर्व महसूस कराया है. बता दें, मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर विश्व क्रिकेट की चैंपियन बनी है.

ये भी पढ़ें: दीपीका पादुकोण के सपोर्ट में आईं मोना सिंह, कहा- 'हर महिला को इन मुद्दों पर बोलना चाहिए'

Advertisement