Jolly LLB 3: बीते शुक्रवार को बॉलीवुड की तीन फिल्में जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3), निशांची (Nishaanchi) और अजेय (Ajey) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं. इन तीनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी ज्यादा फर्क दिखाई दे रहा है. अक्षय और अरशद की फिल्म जॉली एलएलबी 3 ने धमाकेदार शुरुआत की थी. दूसरी तरफ अनुराग कश्यप की निशांची और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म अजेय दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने में असफल साबित हो रही है.
'जॉली एलएलबी 3' का कलेक्शन
अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 12.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद शनिवार को फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. अगर तीनों दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 53.50 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म और अच्छा कलेक्शन कर सकती है. यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है.
'निशांची' और 'अजेय'
अगर अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची की बात करें इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये से कमजोर शुरुआत की. दूसरे दिन फिल्म ने 39 लाख रुपये और तीसरे दिन सिर्फ 21 लाख रुपये का कलेक्शन किया. कुल मिलाकर फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अगर फिल्म अजेय की बात करें तो इस फिल्म की स्थिति कुछ ठीक नहीं चल रही. इस फिल्म ने पहले दिन 25 लाख रुपये, दूसरे दिन 43 लाख रुपये, तीसरे दिन फिल्म ने 5 लाख रुपये का कलेक्शन किया. अगर तीनों दिनों के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक 1.18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें : Dadasaheb Phalke Award: मोहनलाल को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार; सिनेमा में ऐसा है योगदान