Jolly LLB 3: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) इस समय सुर्खियों में बनी हुई है. कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर दर्शकों के सामने आया था. जिसको देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. इस बीच फिल्म विवादों में फंस गई है. बता दें, फिल्म के खिलाफ पुणे (Pune) के कोर्ट ने समन जारी किया है. जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सुभाष कपूर (Subhash Kapoor) को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है.
जानें पूरा मामला
बता दें, वकील वाजिद रहीम खान ने कोर्ट में एक याचिका दाहिर की है. जिसमें उन्होंने इस फिल्म में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर करने का आरोप लगाया है. तीनों को 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. रिपोर्ट के अनुसार याचिका कर्ता ने कहा है कि जॉली एलएलबी नाम की एक फिल्म के अब तक तीन पार्ट बन चुके हैं. पहला पार्ट, सेकंड पार्ट और मैंने जो याचिका दायर किया वह थर्ड पार्ट पर है. पहले पार्ट से लेकर अभी तक इसमें वकीलों को कार्टून दिखाया गया है. उनकी इमेज खराब की गई है, यह बात कहीं ना कहीं गलत है. जैसे जज को मामू बोलना, वकील आपस में भिखारी की तरह लड़ रहे हैं. इस तरीके से एडवोकेट लोगों की इमेज खराब हो रही है. इसलिए मैंने यह जगह दायर की है.
ये एक्ट्रेस आएंगी नजर
अक्षय कुमार की इस फिल्म में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और अमृता राव भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. बता दें, एक्ट्रेस अमृता राव इस फिल्म के फर्स्ट पार्ट में दिखाई दी थीं. इन एक्ट्रेस के फैंस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से कर रहे हैं और यह फिल्म अक्षय कुमार की करियर के लिए भी बहुत बड़ी फिल्म है. यह बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स करती है यह तो आपको समय आने पर ही पता चलेगा.
यह भी पढ़ें : 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' की रिलीज डेट हुई आउट, कश्मीर की पहली प्लेबैक सिंगर पर आधारित है फिल्म