मुरादाबाद पुलिस ने जयाप्रदा के खिलाफ किया गैर जमानती वारंट जारी, जानें पूरा मामला

Jaya Prada: यह मुद्दा मुरादाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आरोप लगाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaya Prada

Jaya Prada: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा (Jaya Prada) इन दिनों खबरों में बनी हुई हैं. जहां जयाप्रदा से जुड़ी एक बड़ी अपडेट लोगों के सामने आई है. बता दें, मुरादाबाद की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. बता दें, यह मामला समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (Azam Khan) की टिप्पणी से जुड़ा हुआ है. जहां उन पर अदालत की सुनवाई के दौरान उपस्थित न होने का आरोप लगा है. आखिरी पूरा मामला है क्या, चलिए आपको बताते है.

जारी हुआ वारंट 

बता दें, यह मुद्दा मुरादाबाद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जहां साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान सपा नेता आजम खान ने जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी को लेकर आरोप लगाए थे. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस मामले को लेकर जयाप्रदा को अदालत में पेश होना था. लेकिन वह बार-बार उपस्थित नहीं हो रही थीं. जहां कोर्ट ने कई नोटिस देने के बावजूद पेश ना होने के कारण उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है.

Advertisement

अगली सुनवाई 

जहां कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 3 अप्रैल तय की है. इससे पहले भी अदालत ने उन्हें कई बार समन भेजा था. लेकिन वह पेश नहीं हुए. इस वजह से उन पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. अब जयाप्रदा को 3 अप्रैल को अदालत में पेश होना होगा. अगर वह इस तारीख तक हाजिर नहीं होती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. जहां उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. इस मामले को लेकर अभी उनकी तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है. जयाप्रदा द्वारा अभद्र भाषा को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी उनकी कड़ी आलोचना की थी और चुनाव आयोग ने भी इस पर सख्त रुख अपनाया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें : समय रैना ने अपना इंडिया टूर किया पोस्टपोन, टिकट के पैसे होंगे वापस