Hema Malini Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) गुरुवार को अपना 77वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनको आम आदमियों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. हाल ही में एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने खास अंदाज में ड्रीम गर्ल को शुभकामनाएं दी हैं. जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हेमा मालिनी की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मेरा सम्मान आपके लिए हमेशा रहेगा, जन्मदिन मुबारक हेमा मालिनी.
1960 में रखा कदम
एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने साल 1960 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनकी मां जया लक्ष्मी भी चाहती थीं कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बने. शुरुआती दिनों में हेमा कई बार असफलता का सामना करती हुई नजर आई थीं. उन्होंने चेन्नई के कई बड़े स्टूडियो में ऑडिशन दिए, लेकिन एक तमिल निर्देशक ने 1964 में उन्हें यह कहकर ठुकरा दिया था कि उनके चेहरे में स्टार की चमक नहीं है. इस बात ने हेमा को उदास कर दिया था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत करती गईं. शुरुआती दिनों में हेमा मालिनी तेलुगू फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार ने नजर आईं.
राजनीति में भी हैं सक्रिय
हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री से थोड़ा दूरी बनाए हुए हैं. उनको काफी लंबे समय से फिल्मों में नहीं देखा गया. हेमा इन दिनों राजनीति में ज्यादा सक्रिय नजर आ रही हैं. आज के समय हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं. वह अक्सर जनता के बीच नजर आती रहती हैं. आज के समय हेमा मालिनी वो एक्ट्रेस हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ के साथ-साथ राजनीति को भी बैलेंस करके रखे हुए हैं.
यह भी पढ़ें : 'मिर्जापुर: द फिल्म' के सेट से लीक हुआ वीडियो, रामनगर किले में हो रही जोरदार शूटिंग
यह भी पढ़ें : दीपशिखा नागपाल ने कहा, ‘सलमान खान ने गोविंदा को कभी नीचा महसूस नहीं होने दिया'