Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की फिल्म जाट (Jaat) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की शुरुआत से ही चर्चा होना शुरू हो गई थी. इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं. जहां यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. अब फिल्म विवाद में फंस गई है. बता दें, फिल्म में रणदीप हुड्डा पर एक ऐसा सीन फिल्माया गया है. जिसको लेकर क्रिश्चियन कम्युनिटी (Kristian community) फिल्म बैन करने की मांग कर रही है. आखिर इस सीन में ऐसा है क्या, हम आपको बताते हैं.
इस बात को लेकर है विवाद
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि फिल्म के चर्च वाले सीन पर विवाद शुरू हो गया है. फिल्म में चर्च के अंदर हिंसा दिखाई गई है. जिसका क्रिश्चियन कम्युनिटी विरोध कर रही है. यह सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है, जहां इस सीन को लेकर क्रिश्चियन कम्युनिटी फिल्म को बैन करने की बात कह रही है. जहां यह कम्युनिटी धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने की बात भी कह रही है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें रणदीप मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं. पहले तो क्रिश्चियन कम्युनिटी ने सिनेमाघरों के बाहर प्रोटेस्ट करने की प्लानिंग की थी, लेकिन पुलिस ने यह रुकवा दिया था.
अभी तक का कलेक्शन
अगर फिल्म के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 50 करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जहां फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. जहां फिल्म के एक्शन सींस की तुलना साउथ फिल्मों से हो रही है. गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल इस फिल्म में फिर से एक्शन अवतार में नजर आए हैं.
ये भी पढ़े: Mahakal: महाकालेश्वर मंदिर पहुंची गायिका किंजल दवे, महाकाल के किए दर्शन, भस्म आरती में हुई शामिल