'जाट 2' का हुआ अनाउंसमेंट, सनी देओल ने फैंस को दी खुशखबरी

Jaat 2: सनी देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाट 2 (Jaat 2) का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह साफ-साफ बता दिया है कि एक्टर अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jaat 2

Jaat 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म जाट (Jaat) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. बता दें, गदर 2 (Gadar 2) के बाद सनी देओल इस फिल्म में नजर आए हैं. जहां फिल्म जाट दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सनी देओल ने फिर से एक्शन अवतार में वापसी की है. फिल्म का कलेक्शन भी काफी अच्छा हो रहा है. हाल ही में सनी देओल ने अपने फैंस को एक अच्छी खबर दी है. आखिर वह खबर है क्या, आपको बताते हैं.

'जाट 2' का पोस्टर हुआ रिलीज

सनी देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाट 2 (Jaat 2) का एक पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने यह साफ-साफ बता दिया है कि एक्टर अपने फैंस के लिए एक खास तोहफा लेकर आ रहे हैं. जहां उन्होंने शेयर करते हुए लिखा है कि जाट एक नए मिशन पर है. फिल्म की रिलीज डेट के बारे में कुछ भी खुलासा नहीं हुआ है. जो भी हो लेकिन सनी देओल अब इस फिल्म में भी एक्शन अवतार में नजर आएंगे. यह पोस्ट शेयर करने के बाद उनके फैंस काफी उत्सुक हैं और लोग अपनी अलग-अलग राय दे रही हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जाट से जलने वालों, जाट 2 के लिए तैयार हो जाओ. वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं. एक और यूजर ने लिखा है कि यह हुई ना बात. यह कमेंट्स देखकर तो ऐसा लग रहा है कि सनी देओल के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी खुश हैं.

Advertisement
Advertisement

कलेक्शन

अगर फिल्म जाट के अभी तक के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 58.37 करोड़ रूपये के आसपास का कलेक्शन कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है. खबर यह भी है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा भी अहम किरदार में नजर आए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़े: 'सितारे जमीन पर' से आमिर खान का लुक हुआ वायरल, भावुक दिखे एक्टर

Topics mentioned in this article