ईशान की सनशाइन पिक्चर्स की 'बावरा मन', माता-पिता के दबाव पर खुलकर बातचीत

Vipul Shah Latest: यह सीरीज आसान और सच्ची कहानी के जरिए दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखती है. जैसे ही मेघा दोबारा ईशान की जिंदगी में आती है, ईशान खुद को एक निजी और मुश्किल फैसले के मोड़ पर पाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Vipul Shah Latest: विपुल शाह (Vipul Shah) इंडिया के सबसे कामयाब और जाने माने फिल्ममेकर्स और प्रोड्यूसर्स में से एक माने जाते हैं. उन्होने अपने नए बैनर, सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल के साथ अपनी कहानी कहने की कला को डिजिटल स्पेस में सफलतापूर्वक बढ़ाया है. उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज, बावरा मन, पहले ही दर्शकों से मजबूती से जुड़ गई है, जिसके पहले दो एपिसोड को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है.

ईशान की जिंदगी

यह सीरीज आसान और सच्ची कहानी के जरिए दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़े रखती है. जैसे ही मेघा दोबारा ईशान की जिंदगी में आती है, ईशान खुद को एक निजी और मुश्किल फैसले के मोड़ पर पाता है. बैठक एपिसोड 2 (पार्ट 1 और पार्ट 2) में ईशान और उसके साथी खुलकर बातचीत करते नजर आते हैं. इन बातों में माता-पिता का दबाव, करियर के फैसले, सहमति, पुरुष अहंकार और रिजेक्शन को लेकर सोच जैसे मुद्दे शामिल हैं और यह भी दिखाया गया है कि समय के साथ इन बातों को कैसे समझा और बदला जाता है. ये एपिसोड्स उन बातों पर खुलकर चर्चा करते हैं, जो अक्सर कही नहीं जातीं, और किरदारों को अपने सच और भावनाओं से रूबरू कराते हैं.

अपना रास्ता चुनने के लिए

बावरा मन बैठक एपिसोड 2, पार्ट 1 की घोषणा करते समय, मेकर्स ने साझा किया था कि जब सपने उम्मीदों से मिलते हैं, तो बातचीत असली हो जाती है. बावरा मन बैठक एपिसोड 2 में कास्ट ने माता-पिता के दबाव, करियर की पसंद और अपना रास्ता चुनने के लिए जरूरी शांत हिम्मत के बारे में खुलकर बात की. ऐसी कहानियां जो जानी-पहचानी, सच्ची और दिल को छूने वाली हैं. बावरा मन एपिसोड 2 अब स्ट्रीम हो रहा है. हर शुक्रवार को सनशाइन पिक्चर्स के यूट्यूब पर नए एपिसोड. बावरा मन एपिसोड 2 पार्ट 2 की रिलीज की घोषणा करते हुए मेकर्स ने लिखा कि नहीं का मतलब कन्फ्यूजन नहीं है. यह कोई इनविटेशन नहीं है. यह एक बाउंड्री है.

यह भी पढ़ें : 'रामायण 3D' प्रोमो का जलवा, फैंस के रिएक्शंस पर जानें क्या बोले नमित मल्होत्रा