विज्ञापन

'रामायण 3D' प्रोमो का जलवा, फैंस के रिएक्शंस पर जानें क्या बोले नमित मल्होत्रा

Ramayana Latest: फैंस के इस जबरदस्त रिएक्शन को खुद नमित मल्होत्रा ने भी नोटिस किया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना रिस्पॉन्स देते हुए लिखा कि इलेक्ट्रिफाइंग, इस तरह की ऊर्जा ही हमें आगे आने वाले हर कदम के लिए प्रेरित करती है.

'रामायण 3D' प्रोमो का जलवा, फैंस के रिएक्शंस पर जानें क्या बोले नमित मल्होत्रा
bollywood news

Ramayana Latest: रामायण (Ramayana) जो करीब 5,000 साल पहले की गाथा है और जिसे दुनियाभर में 2.5 अरब से ज्यादा लोग श्रद्धा के साथ मानते हैं. यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि एक विरासत है. नमित मल्होत्रा (Namit Malhotra) की रामायण को अब तक बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है और इसे लेकर दुनियाभर के दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. फिल्म को लेकर यह क्रेज उस वक्त साफ नजर आया, जब देशभर के सिनेमाघरों में अवतार: फायर एंड ऐश की स्क्रीनिंग के दौरान रामायण का 3D प्रोमो दिखाया गया. जैसे ही प्रोमो चला, थिएटरों में बैठे फैंस ने ‘जय श्री राम' के नारे लगाने शुरू कर दिए. माहौल ऐसा बन गया कि पूरा थिएटर किसी स्टेडियम से कम नहीं लग रहा था.

 

महाकाव्य को साकार करने की

फैंस के इस जबरदस्त रिएक्शन को खुद नमित मल्होत्रा ने भी नोटिस किया. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपना रिस्पॉन्स देते हुए लिखा कि इलेक्ट्रिफाइंग, इस तरह की ऊर्जा ही हमें आगे आने वाले हर कदम के लिए प्रेरित करती है. एक महाकाव्य को साकार करने की इस यात्रा के नाम. हम बात कर रहे हैं उस रील की, जिसमें सिनेमाघरों के अंदर रामायण का 3D प्रोमो चलते ही फैंस ‘जय श्री राम' के नारे लगाते और खड़े होकर तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है. इस रील को अब तक 3.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.जबकि 1.28 लाख से अधिक लाइक्स के साथ यह फिल्म को लेकर बढ़ते क्रेज का साफ सबूत बन गया है. जहां कुछ लोगों ने प्रोमो देखते ही रौंगटे खड़े होने की बात कही, तो वहीं कई दर्शक अब फिल्म की और झलकियां देखने के लिए बेहद उत्सुक नजर आ रहे हैं. नमित मल्होत्रा की रामायण का 3D प्रोमो देखने के बाद फैंस ने कमेंट सेक्शन भर दिया है. हर तरफ उत्साह और बेसब्री साफ दिखाई दे रही है. लोग इसे साल की सबसे बड़ी फिल्म बता रहे हैं और अब इसके टीजर और ट्रेलर को जल्द देखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.

 

दिवाली 2026 से शुरू

इस ग्रैंड फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसे प्राइम फोकस स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहा है. वहीं यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस और 8 बार ऑस्कर जीत चुकी VFX स्टूडियो DNEG इसके को-प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में रणबीर कपूर, यश, साई पल्लवी, सनी देओल और रवि दुबे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जबकि संगीत की जिम्मेदारी हैंस जिमर और ए.आर. रहमान संभाल रहे हैं. यह महाकाव्य दिवाली 2026 से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इसका पहला बड़ा पर्दे का अनुभव दर्शकों को अभी ही मिल चुका है. देशभर के सिनेमाघरों में अवतार: फायर एंड ऐश के साथ रामायण का 3D प्रोमो चल रहा है, जिसने पहले ही जबरदस्त माहौल बना दिया है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में गुड्डू भैया, 'मिर्जापुर: द फिल्म' के सेट से अली फजल ने शेयर किया BTS वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close