इन कारणों से हिट हो सकती है अक्षय कुमार की फिल्म 'Housefull 5'

Housefull 5: अक्षय कुमार काफी लंबे समय बाद कॉमेडी किरदार में वापसी कर रहे हैं. अक्षय कुमार को कॉमेडी किंग कहा जाता है. अक्षय कुमार के लिए पिछले कई साल ठीक नहीं रहे, क्योंकि कई सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
housefull 5

Housefull 5: एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का काफी समय से क्रेज देखा जा रहा था. जब से इस फिल्म का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आया था, लोग इस फिल्म को देखने के लिए काफी बेताब थे. आज दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है. बता दें, फिल्म में आपको कॉमेडी, सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलेगा. यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म साल की सबसे बड़ी हिट हो सकती है. जहां अक्षय कुमार काफी लंबे समय बाद कॉमेडी किरदार में वापसी कर रहे हैं. आज हम आपको बताएंगे कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट क्यों हो सकती है. इसके कई कारण है, चलिए आपको बताते हैं.

कॉमेडी किरदार में वापसी 

अक्षय कुमार काफी लंबे समय बाद कॉमेडी किरदार में वापसी कर रहे हैं. अक्षय कुमार को कॉमेडी किंग कहा जाता है. अक्षय कुमार के लिए पिछले कई साल ठीक नहीं रहे, क्योंकि कई सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हैं. अक्षय कुमार को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. जहां दर्शकों को अक्षय कुमार फिर से हंसते हुए नजर आए हैं.

Advertisement

ग्लैमर का तड़का 

फिल्म में आपको अक्षय कुमार की कॉमेडी के अलावा ग्लैमर का तड़का भी नजर आ रहा है. क्योंकि फिल्म में नरगिस फाखरी, सौंदर्य शर्मा, चित्रांगदा सिंह जैसी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं.

Advertisement

लंबी चौड़ी स्टार कास्ट 

फिल्मों में आपको अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, चंकी पांडे, संजय दत्त, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, फरदीन खान जैसे तमाम एक्टर्स नजर आ रहे हैं.

Advertisement

अक्षय कुमार-नाना पाटेकर की जोड़ी 

साल 2007 में आई फिल्म वेलकम में आपको अक्षय कुमार और नाना पाटेकर की कॉमिक जोड़ी नजर आई थी. बता दें, इन दोनों की कॉमेडी ने फिल्म में जान डाल दी थी. लेकिन फिल्म में अनिल कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन दर्शकों को नाना पाटेकर और अक्षय कुमार की कॉमेडी काफी पसंद आई.

सस्पेंस का तड़का 

फिल्म में आपको कॉमेडी के अलावा सस्पेंस भी नजर आने वाला है. आखिर फिल्म में खूनी कौन है, इसका भी बहुत बड़ा सस्पेंस है और यह राज ही फिल्म में एक अलग ही तड़का लगाता है.

यह भी पढ़ें : Sonia Rathee Exclusive: 'मेरी को-स्टार को दिखा भूत, खुश हूं अभी तक मेरा सामना नहीं हुआ..'

Topics mentioned in this article