विज्ञापन

Sonia Rathee Exclusive: 'मेरी को-स्टार को दिखा भूत, खुश हूं अभी तक मेरा सामना नहीं हुआ..'

Sonia Rathee With NDTV: एक्ट्रेस सोनिया राठी ने कहा कि हम सभी ने इस फिल्म को बहुत ही प्यार से बनाया है. फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Sonia Rathee Exclusive: 'मेरी को-स्टार को दिखा भूत, खुश हूं अभी तक मेरा सामना नहीं हुआ..'
Sonia Rathee With NDTV

Sonia Rathee With NDTV: बॉलीवुड एक्टर्स तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) और श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) की फिल्म कंपकंपी (Kapkapiii) बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से पहले भी तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े एक साथ काफी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है. फिल्म में एक्ट्रेस सोनिया राठी (Sonia Rathee) ने भी एक अहम किरदार निभाया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने NDTV से बात की और अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.

'हम सभी ने बहुत प्यार से फिल्म को बनाया' 

एक्ट्रेस सोनिया राठी ने कहा कि हम सभी ने इस फिल्म को बहुत ही प्यार से बनाया है. फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अगर मैं अपने किरदार की बात करूं तो मैंने इस फिल्म में काफी कुछ हरकतें की हैं जैसे मैं चीखती हूं, अजीब सी आवाज निकालती हूं. मुझे बहुत कुछ करने को मिला है. मैंने फिल्म इसीलिए की है, क्योंकि इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर थे. श्रेयस के साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है. तुषार कपूर भी काफी शानदार एक्टर हैं. उनके साथ सेट पर ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन वह काफी अच्छे एक्टर हैं. उनको सिर्फ ऑब्जर्व करने में ही काफी कुछ सीख जाते हैं.

'पहले सिर्फ फिल्में और एड्स थे'

एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मैं 8 साल पहले की बात करूं उस वक्त सिर्फ फिल्में और एड्स होते थे. लेकिन जब मैं इंडिया आई, उस वक्त ओटीटी प्लेटफॉर्म की शुरुआत हुई. इतने बड़े-बड़े एक्टर्स हैं जो कि ओटीटी प्लेटफार्म पर काम कर रहे हैं. मैं कोविड के चार महीने पहले इंडिया आई थी. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि यह जो फिल्म है, एक साउथ फिल्म की रीमेक है. डायरेक्टर ने फिल्म में बताया है कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. यह सब चीजें डायरेक्टर को पता है. मुझे हॉन्टेड चीजों के बारे में कुछ पता नहीं है. लेकिन मेरी जो को-स्टार थीं, उनको मुंबई में एक जगह भूत दिखा था. लेकिन मुझे आज तक नहीं दिखा और मैं बहुत खुश हूं कि मेरा अभी तक भूतों से सामना नहीं हुआ.

यह भी पढ़ें : Prem Mistry Exclusive: 'लफंगे' हुआ OTT पर रिलीज, डायरेक्टर ने कहा- 'रिव्यू पढ़ना अच्छा लगता है..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close