हॉरर फिल्मों और सीरीज के हैं शौकीन, आज ही ओटीटी पर देख डालिए

Horror Films And Series: एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का पहला पार्ट पहले ही दर्शकों के बीच में आ चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Horror Films And Series

Horror Films And Series: बॉलीवुड में वो 90 का दशक था, उस वक्त रोमांटिक फिल्मों के अलावा काफी हॉरर फिल्में रिलीज हुई थीं. इसके अलावा जी टीवी पर सीरियल द हॉरर शो (The Horror Show) भी उस वक्त दर्शकों के बीच में आया था. इस सीरियल के एपिसोड्स ने दर्शकों को बुरी तरीके से डराकर रख दिया था. अब फिर से बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का ट्रेंड शुरू हो चुका है. इन दिनों काफी बॉलीवुड फिल्में और सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हो रही हैं. जिनको आप रात में देखने से पहले 10 बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. आज हम आपको उन फिल्में और सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

छोरी 2 

एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की फिल्म छोरी 2 बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का पहला पार्ट पहले ही दर्शकों के बीच में आ चुका है. इस फिल्म में एक शैतानी कबीले के बारे में बताया गया है. इस फिल्म ने एक सोशल मैसेज देने की कोशिश की है. फिल्म में सोहा अली खान भी एक अहम किरदार में नजर आई हैं.

Advertisement

खौफ

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर सीरीज खौफ रिलीज हुई है. इस सीरीज की स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इस सीरीज में एक हॉस्टल के कमरे के बारे में बताया गया है. जिसमें एक आत्मा होती है. कमरे में रहने आई लड़की आत्मा का शिकार हो जाती है.

Advertisement

परी 

अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. जिन लोगों ने अनुष्का शर्मा को पहले किसी भी हॉरर फिल्म में नहीं देखा. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाकर इस फिल्म का आनंद उठा सकता है. फिल्म में अनुष्का शर्मा ने दर्शकों को बहुत डराया है.

Advertisement

भूल भुलैया 3 

एक्टर कार्तिक आर्यन की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 3 को भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. फिल्म में दर्शकों को पहली बार माधुरी दीक्षित और विद्या बालन एक साथ नजर आई हैं. अब दर्शकों को इस फिल्म के आने वाले पार्ट का काफी बेसब्री से इंतजार है.

यह भी पढ़ें : 'मर्दानी 3' की रिलीज डेट आई सामने, जानें कब होगी शिवानी शिवाजी रॉय की वापसी