होली वीक पर ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में, इस बार त्यौहार होगा खास

Films On OTT Platform: अभिषेक बच्चन की यह फिल्म 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आपको एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Films On OTT Platform

Films On OTT Platform: इन दिनों काफी बॉलीवुड फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज हुई हैं. जहां आप घर बैठे आराम से इन फिल्मों का आनंद उठा सकते हैं. वैसे भी यह महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत ही खास है, क्योंकि इस महीने काफी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि इस होली वीक पर आप ओटीटी पर कौन सी फिल्में देख सकते हैं.

बी हैप्पी (Be Happy) 

अभिषेक बच्चन की यह फिल्म 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में आपको एक पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा नोरा फतेही, जॉनी लीवर जैसे तमाम एक्टर्स आपको नजर आएंगे.

वनवास (Vanvaas)

अनिल शर्मा की फिल्म वनवास भी 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा अहम किरदार में नजर आए थे. फिल्म बीते दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां लंबे समय बाद अब फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. इस फिल्म में आपको एक पिता और बेटे की कहानी देखने को मिलेगी.

एजेंट (Agent)

एजेंट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह फिल्म तेलुगू, मलयालम समेत तमाम भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म सोनी लिव पर रिलीज होगी.

Advertisement

वेलकम टू द फैमिली (Welcome To The Family)

बता दें, यह फिल्म 12 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है. जहां दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार भी काफी बेसब्री से कर रहे हैं. इसके अलावा साउथ फिल्म पोनमैन (Ponman) 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज होगी.

ये भी पढ़े: करीना कपूर ने IIFA 2025 में अपने दादा राज कपूर को दिया ट्रिब्यूट