धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने अपना दुख व्यक्त किया, कहा- 'वह मेरे लिए..'

Hema Malini Latest: धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारे दो बेटियां ईशा और अहाना के दोस्त, मार्गदर्शक और एक प्यारे पिता.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Hema Malini Latest: बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का लंबी बीमारी से निधन हो गया है. यह खबर आने के बाद एक्टर के फैंस मायूस हो गए. एक्टर के निधन के बाद फैंस के अलावा बॉलीवुड के काफी सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया. धर्मेंद्र के निधन से उनकी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) को बहुत पीड़ा पहुंची है. हाल ही में हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने धर्मेंद्र को याद करते हुए अपने दिल की बात जाहिर की.

हेमा मालिनी ने ये कहा

धर्मेंद्र के निधन के बाद हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे. एक प्यारे पति, हमारे दो बेटियां ईशा और अहाना के दोस्त, मार्गदर्शक और एक प्यारे पिता. वह हर मुश्किल घड़ी में मेरा सबसे पहले साथ देने वाले इंसान, वह मेरे लिए सब कुछ थे. उन्होंने हमेशा अच्छे-बुरे वक्त में मेरा साथ दिया है. अपने मिलनसार व्यक्तित्व से हमेशा सभी के प्रति प्यार और रुचि दिखाते हुए उन्होंने मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था. सार्वजनिक तौर पर भी उनकी लोकप्रियता और सफलता के बाद भी उनकी विनम्रता ने सभी दिग्गजों और फैंस के बीच उन्हे हमेशा के लिए स्थापित किया है. 

प्यार की शुरुआत

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के प्यार की शुरुआत एक फिल्म के सेट पर हुई थी. शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र हेमा मालिनी को पसंद करने लगे थे. उनके साथ ज्यादा समय बिताने के लिए वह फिल्मों में उनके अपोजिट रोल लेते थे और निर्माता पर हेमा मालिनी को फिल्मों में लेने का दबाव भी बनाते थे. धीरे-धीरे सेट पर साथ समय बिताने के साथ हेमा मालिनी को भी धर्मेंद्र से प्यार हो गया. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे, इसलिए दूसरी शादी करने के लिए उन्होंने इस्लाम कबूल किया और फिर शादी की.

ये भी पढ़ें: Balraj Syal Exclusive: 'आप मेरी कपिल-भारती से लड़ाई करवाना चाहते हैं', जानें कॉमेडियन ने ऐसा क्यों कहा ?

Advertisement
Topics mentioned in this article