Harsha Richhariya Exclusive: 'मुझे महामंडलेश्वर बनने का ऑफर मिला', बताया शादी का प्लान

Harsha Richhariya With NDTV: हर्षा ने बात करते हुए कहा कि आज कल मैं काशी में हूं. इस ब्रह्मांड की एक सच्चाई है कि भोलेनाथ के बिना इस ब्रह्मांड में हवा भी नहीं चलती. आज मैं काशी में दर्शन करने आई हूं, यह उनकी इच्छा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Harsha Richhariya With NDTV

Harsha Richhariya With NDTV: कुंभ 2025 (Kumbh 2025) में काफी चेहरे सोशल मीडिया पर छाए रहे. जिसमें मोनालिसा (Monalisa) और साइंटिस्ट बाबा (Scientist Baba) का नाम सबसे पहले आता है. इन नामों के अलावा मॉडल हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) भी सबकी जुबान पर रहीं. इन दिनों हर्षा धर्म के रास्ते पर चलने को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में हर्षा ने NDTV से बात की और इस मुद्दे को लेकर काफी कुछ कहा.

ब्रह्मांड की एक सच्चाई

हर्षा ने बात करते हुए कहा कि आज कल मैं काशी में हूं. इस ब्रह्मांड की एक सच्चाई है कि भोलेनाथ के बिना इस ब्रह्मांड में हवा भी नहीं चलती. आज मैं काशी में दर्शन करने आई हूं, यह उनकी इच्छा है. 24 घंटे पहले मेरा काशी आने का कोई प्लान नहीं था. लेकिन अचानक मुझे किसी काम से काशी आना पड़ा और सबसे पहले आते ही मैंने महादेव के दर्शन किए.

Advertisement

ये है प्लान 

हर्षा ने आगे अपने प्लान को लेकर कहा कि फिल्मों में आने का मेरा अभी कोई प्लान नहीं है. मुझे कुछ फिल्म मेकर्स ने फिल्में ऑफर की थीं. लेकिन मैंने मना कर दिया है. लेकिन अभी मेरा जो उद्देश्य है, वो धर्म को आगे बढ़ाना. मैं अपनी संस्कृति को बचाने के लिए ये सब काम कर रही हूं.

Advertisement

क्या मोनालिसा और साइंटिस्ट बाबा से मुलाकात हुई ?

हर्षा ने आगे कहा कि मेरी मोनालिसा और साइंटिस्ट बाबा से मुलाकात नहीं हुई. क्योंकि हर कोई कुंभ में अलग-अलग क्षेत्र में था. कुंभ इतना बड़ा था कि जो जहां है वहीं रहे यही सही था. अगर आप संगम में स्नान करके आ रहे हैं तो यह समझें कि आपने बहुत बड़ी जंग जीत ली है. मेरी इन लोगों से कोई मुलाकात नहीं हुई.

Advertisement

'महामंडलेश्वर बनने का ऑफर मिला'

हर्षा ने आगे कहा कि मुझे कुंभ के दौरान महामंडलेश्वर बनने का ऑफर आया था. लेकिन साध्वी बनने के लिए आपको जो चीजें करनी पड़ती है, मैं उसके लिए अभी तैयार नहीं थी. मैं अपना परिवार अभी नहीं त्याग सकती. मुझे मेरा परिवार बहुत प्यारा है. मैं सिर्फ अभी धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहती हूं.

कब शादी करेंगी हर्षा ?

हर्षा ने शादी की बात को लेकर कहा कि जब मैं महाकुंभ पहुंची तब मुझे समझ में आया कि मेरे जीवन में यह क्या हो रहा है. लेकिन मैं इतना कहूंगी कि वही होगा जो ईश्वर चाहता है. वैसे भी मैंने अभी शादी को लेकर कुछ भी प्लान नहीं किया है. लेकिन भविष्य में ईश्वर ने मेरे बारे में क्या सोचा है. यह मुझे नहीं पता. अगर शादी की बात करूं तो मैं जिससे भी शादी करूंगी, वह एक अच्छा इंसान होना चाहिए. सबसे पहले आपके उस इंसान से विचार मिलने चाहिए. मुझे ग्लैमर की दुनिया में कभी वापस नहीं जाना.

ये भी पढ़े: IFA Awards 2025: नितांशी गोयल को बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, 'लापता लेडीज' ने जीते 10 खिताब