Hariharan Exclusive: 'अब सुरक्षा तो बची ही नहीं है', सैफ अली खान पर हुए हमले पर दुख किया जाहिर

Hariharan Exclusive With NDTV: हरिहरन ने बात करते हुए कहा कि हम सभी आध्यात्मिक हैं. हम सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं. यह भावनाएं सभी के अंदर हैं, कुंभ जैसे अवसर में हम अपनी भक्ति भावना प्रकट करते हैं. हम अपनी श्रद्धा भी दिखाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hariharan exclusive

Hariharan Exclusive With NDTV: एक तरफ कुंभ 2025 (Kumbh 2025) प्रयागराज में हो रहा है, जिसमें करोड़ों भक्त गंगा नदी में डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं. दूसरी तरफ आम आदमी के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बॉलीवुड सिंगर हरिहरन (Hariharan) भी 10 फरवरी को कुंभ में अपनी एक विशेष प्रस्तुति देने जा रहे हैं. सिंगर हरिहरन ने NDTV से बात की और अपने इस कार्यक्रम के बारे में काफी कुछ खुलासा किया.

हम सभी आध्यात्मिक हैं 

हरिहरन ने बात करते हुए कहा कि हम सभी आध्यात्मिक हैं. हम सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं. यह भावनाएं सभी के अंदर हैं, कुंभ जैसे अवसर में हम अपनी भक्ति भावना प्रकट करते हैं. हम अपनी श्रद्धा भी दिखाते हैं.

10 फरवरी को कुंभ में ये होगा खास

हरिहरन ने 10 फरवरी को कुंभ में अपने कार्यक्रम को लेकर आगे बात करते हुए कहा कि मैं भगवान राम, कृष्ण और कुंभ से जुड़े एक दो गानों की प्रस्तुति दूंगा. उसके अलावा मैं कुछ भजनों को मिलाकर अपनी एक और प्रस्तुति दूंगा. मैं जिसकी तैयारियों में जुटा हूं.

कार्यक्रम में इतने लोग होंगे शामिल 

सिंगर ने आगे बात करते हुए कहा कि कुंभ में करोड़ों लोग शामिल हो रहे हैं. लेकिन मैं अगर अपने कार्यक्रम की बात करूं तो मुझे लगता है कि कम से कम लाखों लोग तो शामिल होंगे. मैं बहुत खुश हूं और मैं आभारी हूं कि मुझे कुंभ में गाने के लिए बुलाया है. यह एक भाग्य की बात भी है.

Advertisement

साइंटिस्ट बाबा के बारे में ये कहा 

हरिहरन ने आगे बात करते हुए कहा कि इस बार कुंभ में साइंटिस्ट बाबा भी आए हैं. मैंने उनको टीवी पर सुना. गणित, विज्ञान सबके अपने-अपने अलग रास्ते हैं. साइंटिस्ट बाबा अपने काम में परफेक्शन चाहते हैं. वह कुछ हासिल करना चाहते हैं. वह कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे उस चीज से लोगों को खुशी मिले.

सैफ अली खान पर हमले को लेकर ये कहा 

सैफ अली खान पर हमले को लेकर सिंगर ने कहा कि यह बात बहुत ही परेशान करने वाली है. आज मैं अपने घर पर यही बात कर रहा था कि ऐसा भी होने लगा है कि लोग घर में घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं. अब सुरक्षा तो बच ही नहीं है. खुशी लोगों के लिए बहुत जरूरी है, जिससे लोग ऐसे काम ना करें.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Paradox in Ujjain: मशहूर रैपर पैराडॉक्स ने उज्जैन भस्म आरती में लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, व्यवस्था से हुए खुश