Happy Birthday Gulzar: जब शादी शुदा जीवन में करना पड़ा संघर्ष, राखी से इस शर्त पर हुई शादी

Happy Birthday Gulzar: गुलजार का जन्म 18 अगस्त 1934 को पंजाब के एक गांव में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में है . उनका नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. जिसको बाद में लोग गुलजार के नाम से पहचानते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
gulzar birthday

Happy Birthday Gulzar:बॉलीवुड फिल्मों में सदाबहार गाने लिखने वाले गुलजार (Gulzar) का आज जन्मदिन है. गुलजार ने बॉलीवुड की एक से एक बड़ी हिट फिल्मों के लिए गीत लिखे. जिनको आज भी उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. गुलजार बहुत ही शांत स्वभाव के हैं. लेकिन उनके जीवन में बहुत ही उथल-पुथल रही है. आज गुलजार के जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी हम आपको कई बातें बताएंगे. 

पंजाब के गांव में हुआ जन्म

गुलजार का जन्म 18 अगस्त 1934 को पंजाब के एक गांव में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में है . उनका नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. जिसको बाद में लोग गुलजार के नाम से पहचानते थे. गुलजार के पिता का नाम माखन सिंह कालरा था. आजादी के बाद गुलजार के पिता पूरे परिवार के साथ मुंबई आ गए थे. आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण गुलजार ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी थी और छोटी-मोटी नौकरी करने लगे. एक समय ऐसा भी आया था जब नौकरी करते वक्त गुलजार जगह-जगह पर कोई ना कोई लाइन लिखते थे. लेकिन जब उनके पिता को यह बात पता चली तो उन्होंने उनको एक कलम भेंट की.

निजी जीवन में करना पड़ा संघर्ष

गुलजार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी के साथ शादी की थी. बता दें, साल 1970 में फिल्म की शूट के दौरान राखी और गुलजार की मुलाकात हुई थी. गुलजार, राखी से 13 साल बड़े थे. लेकिन उनको इस बात से कोई भी फर्क नहीं पड़ा. गुलजार ने यह शर्त रखी थी कि शादी के बाद राखी फिल्मों में काम नहीं करेंगी. 1973 में दोनों ने शादी कर ली, फिर उनकी बेटी मेघना गुलजार का जन्म हुआ. लेकिन एक गलतफहमी के कारण इन दोनों की शादी में दरार आ गई. उस वक्त की बात है जब संजीव कुमार, सुचित्रा सेन और गुलजार फिल्म की शूटिंग के लिए कश्मीर गए हुए थे. रिपोर्ट के अनुसार राखी, गुलजार को सरप्राइज देने के लिए कश्मीर पहुंचीं. उस समय गुलजार, सुचित्रा सेन के कमरे में थे. रिपोर्ट के अनुसार यह भी खबर है कि गुलजार नशे में धुत्त सुचित्रा सेन को कमरे तक छोड़ने के लिए गए थे. राखी को यह सब ठीक नहीं लगा. इसके बाद इन दोनों के रिश्ते में खटास आ गई और बिना तलाक लिए दोनों अलग हो गए.

यह भी पढ़ें : Nitish Bharadwaj Exclusive: 'भगवान कृष्ण ने जिन उद्देश्यों को स्थापित किया, उनको अपने जीवन में उतारें'

Advertisement