Hamare Baarah Teaser Released: फिल्म 'हमारे बारह' का टीजर हुआ रिलीज, इस दिन नजर आएगी सिनेमाघरों में

Hamare Baarah Teaser Out: हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें एक अनोखी कहानी पेश की गई है. जिसे देखकर सभी लोग चौंक जाएंगे. ऐसी कहानी दर्शकों ने पहले शायद ही कभी सुनी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bollywood News: देश में बढ़ती जनसंख्या और उससे होने वाली समस्याओं की कहानी को बताती है

Hamare Baarah Teaser Out: एक्टर अन्नू कपूर (Annu Kapoor) और मनोज जोशी (Manoj Joshi) की फिल्म हमारे बारह (Hamare Baarah) की घोषणा जब से हुई थी, तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई थी. हालांकि कुछ समय पहले फिल्म के पोस्टर्स रिलीज किए गए थे. जिसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों का एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा था. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. बता दें, भारी डिमांड के चलते मेकर्स फिल्म का टीजर दर्शकों के लिए लेकर आ गए हैं. आखिर इस टीजर में ऐसा क्या खास है. हम आपको बताते हैं.

टीजर में यह है खास

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है. जिसमें एक अनोखी कहानी पेश की गई है. जिसे देखकर सभी लोग चौंक जाएंगे. ऐसी कहानी दर्शकों ने पहले शायद ही कभी सुनी होगी. फिल्म उत्तर प्रदेश के शहरों पर आधारित है और देश में बढ़ती जनसंख्या और उससे होने वाली समस्याओं की कहानी बताती है. वहीं फिल्म में अभिनेता अन्नू कपूर के साथ अभिमन्यु सिंह जैसे एक्टर्स फिल्म के टीजर में चार चांद लगा रहे हैं. फिल्म के टीजर में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिसको देखने के बाद आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि हमारे भारत में खासकर महिलाओं के साथ ऐसा भी हो रहा है. वहीं फिल्म का टीजर आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी यह फिल्म

बता दें, यह फिल्म 7 जून 2024 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की कहानी उस समस्याओं पर भी रोशनी डालती है, जिसका सामना हर दूसरी महिला कर रही है. फिल्म का टीजर लोगों को वाकई में उत्साहित करने वाला है. इसमें कोई दो राय भी नहीं है कि पूरे देश में इस फिल्म के विषय को पसंद किया जाएगा. फिल्म से जुड़ी एक सबसे बड़ी खबर यह है कि यह फिल्म 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant Hospitalized: ड्रामा या सच में राखी सावंत हैं बीमार? जानें डॉक्टर्स ने क्या कहा