Govinda and Sunita Ahuja: गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में दिख रही है. बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी गणेश चतुर्थी धूमधाम से मना रहे हैं. दूसरी तरफ गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के तलाक की खबरें भी चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट के अनुसार खबर थी कि गोविंदा और सुनीता जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. यह खबर आने के बाद इनके फैंस मायूस हो गए थे. बता दें, बप्पा का आशीर्वाद इन दोनों को मिल गया है, क्योंकि गोविंदा और सुनीता एक साथ मिलकर गणेश चतुर्थी उत्सव मना रहे हैं. हाल ही में दोनों ने पैपराजी से बात की और काफी कुछ कहा.
गोविंदा ने ये कहा
गोविंदा ने कहा कि भगवान गणेश पर उनके मां-बाप का आशीर्वाद था. इसलिए उनको पहले पूजा जाता है और मां-बाप के आशीर्वाद से बढ़कर कोई भी ताकत नहीं है. जिस पर बप्पा की कृपा हो जाती है, उनसे सारी मुसीबतें चली जाती हैं. मैं यही प्रार्थना करता हूं कि हम सब साथ में रहें. मैं यही कहना चाहता हूं कि आप सभी लोग बेटे यश और बेटी टीना की मदद करें. मैं बप्पा से प्रार्थना करता हूं कि ये बच्चे मेहनत कर रहे हैं, उसमें वो सफल हों. लोग आश्चर्य चकित हो जाए कि गोविंदा के बच्चे बिना सपोर्ट के कैसे आगे बढ़ गए. भगवान से यही प्रार्थना करता हूं.
'मैं किसी के बच्चे के लिए कुछ नहीं कहती'
सुनीता आहूजा ने कहा कि मैं किसी के बच्चों के लिए कुछ भी नहीं कहती, बल्कि मुझे बहुत खुशी हुई कि अहान पांडे का नाम रोशन हो गया है. हमारे फिल्म इंडस्ट्री में जितने बच्चे बॉलीवुड में आ रहे हैं, भगवान उनका नाम खूब रोशन करे. मैं अहान पांडे की बहुत बड़ी फैन बन गई हूं और मैंने किसी के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. क्योंकि मेरा बेटा खुद जल्द एक्टर बनने वाला है.
यह भी पढ़ें : सोनू सोनू ने बताया गणेश चतुर्थी पर क्या होता है खास?