Golden Globe Awards 2024 : सोमवार, 8 जनवरी को साल 2024 के पहले इंटरनेशनल अवॉर्ड फंक्शन गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स (Golden Globe Awards) का आयोजन हुआ. ये आयोजन अमेरिका के बेवर्ली हिल्टन में हुआ. जिसमें किस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेन हाईमर (Oppenheimer) ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. दरअसल, इस फिल्म के डायरेक्टर से लेकर बेस्ट फिल्म सहित पांच गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि किस-किस ने जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स.
यहां देखें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2024 विनर्स की पूरी लिस्ट-
- बेस्ट मोशन फिल्म- ओपेनहाइमर
- बेस्ट पिक्चर (नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज)- एनाटॉमी ऑफ ए फॉल - जस्टिन ट्राइट, आर्थर हरारी
- सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर (मोशन पिक्चर)- दा वाइन जॉय रैंडोल्फ - द होल्डओवर्स
- सपोर्टिंग रोल के लिए बेस्ट मेल एक्टर (मोशन पिक्चर)- रॉबर्ट डाउनी जूनियर (ओपेनहाइमर के लिए)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ( टेलीविजन)-एलिजाबेथ डेबिकी- (द क्राउन के लिए)
- टेलीविजन के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड- मैथ्यू मैकफैडेन
- बेस्ट एक्टर इन ड्रामा- सिलियन मर्फी (ओपेनहाइमर)
- बेस्ट फीमेल एक्टर इन ड्रामा- लिली ग्लैडस्टोन, (किलर्स ऑफ द फ्लावर मून)
- स्टैंड-अप कॉमेडी में बेस्ट परफॉर्मेंस का अवॉर्ड -रिकी गेरवाइस
- बेस्ट एक्ट्रेस इन कॉमेडी-एम्मा स्टोन- (पुअर थिंग्स फिल्म के लिए)
- बेस्ट मोशन पिक्चर, म्यूजिकल\ कॉमेडी- पुअर थिंग्स
- बेस्ट मोशन एनिमेशन फिल्म- द बॉय एंड द हेरॉन
- सिनेमैटिक एंड बॉक्स ऑफिस अचीवमेंट-बार्बी
- बेस्ट एक्टर इन टेलीविजन सीरीज-ड्रामा- कीरन कल्किन (सक्सेशन)
- बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविजन सीरीज- ड्रामा सारा स्नूक (सक्सेशन)
- बेस्ट ड्रामा सीरीज-सक्सेशन
- बेस्ट टेलीविजन सीरीज, म्यूजिकल\ कॉमेडी-द बियर
'ओपेन हाइमर' ने 5 गोल्डन ग्लोबल अवॉर्ड किए अपने नाम
ओपेन हाइमर को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में 8 नॉमिनेशन मिले थे. जिसमें से 5 अवॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस फिल्म ने बेस्ट मोशन फिल्म, बेस्ट एक्टर इन ड्रामा, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया.
जब इमोशनल हुए क्रिस्टोफर नोलन
अवॉर्ड जीतने के बाद ओपेन हइमर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन इमोशनल नजर आए. इस दौरान उन्होंने स्टेज पर स्पीच में कहा कि धन्यवाद गोल्डन ग्लोब्स में इससे पहले मंच पर केवल अपने प्रिय मित्र हीथ लेजर की ओर से इनमें से एक पुरस्कार स्वीकार करने के लिए गया था और ये मेरे लिए कॉम्प्लिकेटेड और चुनौती पूर्ण था.
यह भी पढ़ें : Raid 2 में इलियाना नहीं ये एक्ट्रेस करेगी अजय देवगन के साथ रोमांस, जानें कहां होगी फिल्म की शूटिंग
ओपेन हाइमर में है क्या?
ओपन हाईमर बायोग्राफी ड्रामा फिल्म है. इसमें अमेरिकी साइंटिस्ट जे. रॉबर्ट (J. Robert ) की कहानी दिखाई गई है. जिनको परमाणु बम का जनक कहा जाता है.
यह भी पढ़ें : भगवान राम के लिए योगदान देना चाहती थी स्वस्ति मेहुल, PM ने की थी 'राम आएंगे...' भजन की तारीफ