Gaurav Gera Exclusive: 'धुरंधर की शूटिंग के वक्त माहौल काफी सीरियस था, जब बीच में थोड़ा..'

Gaurav Gera With NDTV: गौरव ने कहा कि मैंने धुरंधर में पहली बार इंटेंस किरदार नहीं किया. मैं पहले भी काफी इंटेंस किरदार निभा चुका हूं. धुरंधर काफी लोगों ने देख ली है तो लोगों को लग रहा है कि मैंने पहली बार इस तरीके का किरदार निभाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Gaurav Gera With NDTV: बीते दिनों धुरंधर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर रही है. इन दिनों फिल्म हर किसी की जुबान पर है. इस फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का भी फायदा मिल रहा है. वैसे तो फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. लेकिन इन एक्टर्स के अलावा कॉमेडियन और एक्टर गौरव गेरा (Gaurav Gera) ने मोहम्मद आलम का किरदार निभाया है. हाल ही में गौरव ने NDTV से बात की और फिल्म को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

कॉमेडी से इंटेंस

गौरव ने कहा कि मैंने धुरंधर में पहली बार इंटेंस किरदार नहीं किया. मैं पहले भी काफी इंटेंस किरदार निभा चुका हूं. धुरंधर काफी लोगों ने देख ली है तो लोगों को लग रहा है कि मैंने पहली बार इस तरीके का किरदार निभाया है. एक्टर ने आगे कहा कि मैंने सीरियल जस्सी जैसी कोई नहीं किया था. उसमें नंदू का किरदार हर किसी ने याद किया. इसके अलावा छुटकी शॉपकीपर भी दर्शकों को काफी पसंद आया. 

किरदार मिला कैसे? 

गौरव ने कहा कि मुझे एक कास्टिंग कंपनी के ऑफिस से कॉल आया था. मैंने उस मोहम्मद के किरदार के लिए ऑडिशन दिया था. आदित्य धर ने मेरा ऑडिशन देखा और उन्होंने मुझे फिल्म में ले लिया. एक्टर ने आगे कहा कि शूटिंग के वक्त माहौल काफी सीरियस था. सिचुएशन बहुत सीरियस थी. जब बीच-बीच में थोड़ा लंबा गैप मिलता तो हम मस्ती भी करते थे. रणवीर सिंह बहुत ही फ्रेंडली हैं.

फिल्म की सफलता का श्रेय किसको ? 

गौरव ने कहा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं. लेकिन विजन जो है वो डायरेक्टर आदित्य धर का है. मैं इतना कह सकता हूं कि फिल्म के असली पेंटर आदित्य धर हैं. आदित्य के अलावा टीम और सारे एक्टर्स ने भी गजब का काम किया है. लेकिन इस फिल्म को सक्सेस बनाने वाला कैप्टन आदित्य धर हैं.

Advertisement

थाईलैंड में हुई शूटिंग

गौरव ने बताया कि इस फिल्म की शूटिंग ज्यादातर थाईलैंड के एक मार्केट में की गई है. जहां शूटिंग की गई थी वह मार्केट खत्म होने वाला था. अगर आप उस मार्केट की दूसरी मंजिल पर देखोगे तो वहां आपको पोस्टर दिखाई देंगे. मैं वहां पर उस समय रहा भी था.

यह भी पढ़ें : आमिर खान प्रोडक्शंस ने रिलीज किया 'हैप्पी पटेल' का जबरदस्त रोमांटिक गाना ‘चांटा तेरा'

Topics mentioned in this article