विज्ञापन

आमिर खान प्रोडक्शंस ने रिलीज किया 'हैप्पी पटेल' का जबरदस्त रोमांटिक गाना ‘चांटा तेरा’

Aamir Khan Film: आम तौर पर बॉलीवुड के लव सॉन्ग्स में बड़े-बड़े इशारे और ड्रामेटिक बातें होती हैं, लेकिन ‘चांटा तेरा’ इससे बिल्कुल अलग है. यह गाना प्यार को उसके सबसे आसान और अपने जैसे अंदाज में दिखाता है.

आमिर खान प्रोडक्शंस ने रिलीज किया 'हैप्पी पटेल' का जबरदस्त रोमांटिक गाना ‘चांटा तेरा’
bollywood news

Aamir Khan Film: आमिर खान प्रोडक्शंस (Aamir Khan Productions) ने अपनी आने वाली और सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्म हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस (Happy Patel: Khatarnak Jasoos) का नया गाना ‘चांटा तेरा' रिलीज किया है. वीर दास और मिथिला पालकर पर फिल्माया गया यह हटके डुएट अपने मजेदार और अलग अंदाज के साथ फिल्म के मूड से पूरी तरह मेल खाता है.

बड़े-बड़े इशारे

आम तौर पर बॉलीवुड के लव सॉन्ग्स में बड़े-बड़े इशारे और ड्रामेटिक बातें होती हैं, लेकिन ‘चांटा तेरा' इससे बिल्कुल अलग है. यह गाना प्यार को उसके सबसे आसान और अपने जैसे अंदाज में दिखाता है. खूबसूरती से फिल्माया गया यह गीत छोटे-छोटे जज्बात, हल्की-फुल्की नोकझोंक और सादगी भरे प्यार को पकड़ता है, जो इसे देखने में भी मजेदार बनाता है. वीर दास और मिथिला पालकर के बीच की केमिस्ट्री बेहद नैचुरल लगती है, जिससे गाने में अपनापन के साथ गर्माहट आ जाती है. यह गाना आईपी सिंह और नुपूर खेडकर ने गाया है, जिनकी आवाजें एक-दूसरे के साथ बेहतरीन तरीके से मेल खाती हैं. हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस का ट्रेलर मस्ती को एक नए लेवल पर ले जाता है. भरपूर कॉमेडी से भरे इस ट्रेलर में कई मजेदार और हटके पल देखने को मिलते हैं, जो एक पूरी तरह एंटरटेनिंग फिल्म का वादा करते हैं. एनर्जी, चार्म और यूथफुल वाइब से भरपूर यह ट्रेलर फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह और भी बढ़ा देता है.

 हैप्पी पटेल का निर्देशन वीर दास ने किया

वीर दास वैसे अपने कॉमेडी किरदार को लेकर ही जाने जाते हैं. जहां उन्होंने अपने फिल्मी करियर में काफी कॉमेडी किरदार किए हैं. बता दें, इस फिल्म का निर्देशन वीर दास ने किया है.

यह भी पढ़ें : यूनिवर्सल म्यूजिक इंडिया ने एक्सेल एंटरटेनमेंट में हासिल की अहम हिस्सेदारी, पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें : Nimrit Kaur Exclusive: 'हमारे प्लान करने से कुछ नहीं होता, जब समय आएगा मिलेगा..'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close