Ganesh festival 2025: जी टीवी का रियलिटी शो छोरियां चली गांव (Chhoriyan Chali Gaon) काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. जहां बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस शो में गांव की वो हर चीज कर रही हैं, जिनको एक गांव की महिलाएं अपने निजी जीवन में करती हैं. बता दें, आज शो का एपिसोड बहुत ही खास होने जा रहा है. क्योंकि कंटेस्टेंट गणेश उत्सव मनाने जा रहे हैं. कंटेस्टेंट में अनिता हसनंदानी (Anita Hassanandani), कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) समेत तमाम सेलिब्रिटीज हैं, जो सेट पर बप्पा का स्वागत करेंगी.
सेट पर मनाया जाएगा गणेश उत्सव
रियलिटी शो ग्रामीण बैकग्राउंड पर आधारित है, जिसको दर्शकों का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. इस शो को रणविजय सिंह होस्ट कर रहे हैं. यह शो सीहोर के पास बमुलिया गांव में शूट हो रहा है. गांव में गणपति बप्पा मोरया की गूंज सुनाई देने वाली है. इसके साथ ही सेट पर गणेश जी की भक्ति भी दिखाई देगी. कंटेस्टेंट इसके लिए तैयारियो में जुटे हुए हैं, वो पंडाल को सजा रहे हैं, गणपति जी के गानों पर परफॉर्म करने के लिए भी प्रैक्टिस कर रहे हैं. इस शो में जी टीवी के अलग-अलग शो के किरदार प्रिया ठाकुर, अभिषेक मलिक, सिमरन कौर भी शामिल होंगे.
एपिसोड का हिस्सा बनना
विपुल रॉय ने शो के बारे में कहा कि छोरियां चली गांव के जरिए बमुलिया में गणेश चतुर्थी के खास एपिसोड का हिस्सा बनना दिल छूने वाला अनुभव रहा. गांव की ऊर्जा के बीच मेजबानी करने से मैं उन परंपराओं के करीब आया जो सादगी और भक्ति से भरा हुआ है. प्यार से बन रही गणपति बप्पा की मूर्तियों को अपने आस-पास की मिट्टी की खुशबू के साथ देखना वाकई खास था. भोपाल से होने के नाते अपने ही शहर में पुरानी यादों में खो जाने जैसा था.
यह भी पढ़ें : बप्पा के रंग में रंगे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, फैंस को दे रहे शुभकामनाएं