रोहित शेट्टी से लेकर अल्लू अर्जुन ने की 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के परफॉर्मेंस की तारीफ

Dhurandhar Latest: इस हफ्ते सबसे बड़ी और जोरदार तारीफ अल्लू अर्जुन की तरफ से आई हमने देखा कि उन्होंने अक्षय खन्ना, संजय दत्त, माधवन और अर्जुन रामपाल की 'रॉक-सॉलिड प्रेजेंस' और सारा अर्जुन की 'स्वीट प्रेजेंस' की भी तारीफ की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Dhurandhar Latest: धुरंधर (Dhurandhar)  में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की दमदार परफॉर्मेंस को लेकर जो तारीफ शुरू हुई थी, वह अब पूरे देश में सुनाई दे रही है. चाहे इंडस्ट्री के बड़े नाम हों, नेशनल अवॉर्ड विनिंग स्टार्स हों, क्रिटिक्स हों या फिर आम दर्शक, सब एक ही बात कह रहे हैं कि रणवीर ने बड़े पर्दे पर गहरी और वर्सेटाइल टैलेंट को एक नए लेवल पर पहुंचा दिया है. पहले से ही अपनी पीढ़ी के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाने वाले रणवीर ने धुरंधर में ऐसा जादू दिखाया है जिसे कई लोग सालों में सबसे 'मैग्नेटिक' कह रहे हैं.

अल्लू अर्जुन की तरफ

इस हफ्ते सबसे बड़ी और जोरदार तारीफ अल्लू अर्जुन की तरफ से आई हमने देखा कि उन्होंने अक्षय खन्ना, संजय दत्त, माधवन और अर्जुन रामपाल की 'रॉक-सॉलिड प्रेजेंस' और सारा अर्जुन की 'स्वीट प्रेजेंस' की भी तारीफ की है. साथ ही उन्होंने जियो स्टूडियोज, मेकर्स ज्योति देशपांडे और डायरेक्टर आदित्य धर को 'ब्रिलियंट और शानदार फिल्ममेकर' बताते हुए उनकी पकड़ और स्टाइल की भी सराहना की. रोहित की यह तारीफ उसी माहौल को और मजबूत कर देती है. जिसमें इंडस्ट्री के लगभग हर कोने से रणवीर के लिए एक जैसा प्यार और सम्मान बह रहा है. सभी ने उनके अंदर की आग, उनके कंट्रोल, उनकी इमोशनल सटीकता और स्क्रीन पर उनकी पकड़ की खुलकर सराहना की है. क्रिटिक्स उनकी परफॉर्मेंस को 'मैग्नेटिक', 'एक्सप्लोसिव' और 'लेयर्ड' बता रहे हैं, ऐसा दुर्लभ मिश्रण जो बहुत कम एक्टर्स लगातार दे पाते हैं. दूसरी तरफ दर्शक पूरे देश में हाउसफुल शो, बार-बार देखने और सोशल मीडिया पर तारीफों के सैलाब के साथ यही दिखा रहे हैं कि रणवीर का प्रभाव कितना गहरा है.

बेहतरीन परफॉर्मेंस

फिल्म धुरंधर से रणवीर सिंह ने सिर्फ एक और बेहतरीन परफॉर्मेंस नहीं दी, उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वे इस पीढ़ी के सबसे फाइन और बेस्ट एक्टर हैं. इंडस्ट्री की तालियां और देश की प्रतिक्रिया यही साफ करती है. रणवीर सिंह इस जनरेशन के सबसे महान अभिनेता हैं और धुरंधर इसका सबसे बड़ा सबूत है.

यह भी पढ़ें : 10 साल बाद फिर गूंजेगी महिष्मति, Pocket FM लॉन्च करेगा नई बाहुबली ऑडियो सीरीज

Topics mentioned in this article