Actress In 2026: साल 2026 भारतीय सिनेमा में महिलाओं द्वारा लीड किए जा रहे क्राइम और लॉ-एन्फोर्समेंट नैरेटिव्स के लिए एक अहम साल बन रहा है. दर्शकों में क्राइम थ्रिलर और परफॉर्मेंस-ड्रिवन कहानियों की बढ़ती मांग ने महिला पुलिस किरदारों को मुख्यधारा की कहानियों में केंद्र में ला दिया है, जहां अभिनेत्रियां भरोसा, सच्चाई और अधिकार पर आधारित किरदारों को अपना रही हैं.
रानी मुखर्जी – मर्दानी 3
इस लिस्ट में सबसे आगे हैं रानी मुखर्जी, जो मर्दानी 3 के साथ सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय के अपने आइकॉनिक किरदार को आगे बढ़ा रही हैं. यह फ्रैंचाइजी भारतीय सिनेमा में महिला पुलिस किरदारों के लिए मुख्य रास्ता खोलने वाली परियोजनाओं में गिनी जाती है और रानी इस जॉनर में अब भी एक मजबूत रेफरेंस पॉइंट बनी हुई हैं.
शोभिता धूलिपाला – चीकाटिलो
शोभिता धूलिपाला तेलुगू क्राइम थ्रिलर चीकाटिलो के साथ एक इन्वेस्टिगेटिव स्पेस में कदम रख रही हैं. मानसिक और अपराधी दुनिया की परतों में उतरने वाले इस प्रोजेक्ट से उनका प्रवेश इस बात को और मजबूत करता है कि ऑडियंस में सधी हुई और दिमागी जांच पर आधारित कहानियों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है.
हुमा कुरैशी – बयान
हुमा कुरैशी बयान में एक महिला इन्वेस्टिगेटर के रूप में दिखेंगी, जो उच्च दबाव वाले क्राइम और पुलिसिंग वातावरण से जूझते हुए केस सुलझाती है. कुरैशी की नैचुरल स्क्रीन अथॉरिटी और पर्फॉर्मेंस क्रेडिबिलिटी उन्हें इस जॉनर का एक दमदार चेहरा बनाती है.
इन सभी प्रोजेक्ट्स के साथ, 2026 में महिला कॉप यूनिवर्स अलग-अलग भाषाओं और प्लेटफॉर्म्स पर मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने वाला साल बनने जा रहा है. रानी मुखर्जी, शोभिता धूलिपाला और हुमा कुरैशी जैसी स्थापित अभिनेत्रियों के बीच शीना चौहान का इस स्पेस में प्रवेश यह संकेत देता है कि आने वाला समय महिलाओं द्वारा लीड किए गए पुलिस और इन्वेस्टिगेशन नैरेटिव्स को मुख्यधारा में और अधिक विस्तार देगा.
यह भी पढ़ें : हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान पहुंचे महाकाल के दर, लिया आशीर्वाद