'मंडला मर्डर्स' से लेकर 'सरजमीन' हुई ओटीटी पर रिलीज, जानें कहां देख सकते हैं

Friday OTT Release: यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे शहर चरणदासपुर में भीषण हत्या हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Friday OTT Release

Friday OTT Release: दर्शकों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत ही खास होता है, क्योंकि इस दिन सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होती हैं. बीते दिनों फिल्म सैयारा (Saiyaara) सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक नया रिकॉर्ड बनाती हुई नजर आ रही है. वैसे ही आज का दिन (शुक्रवार) बहुत ही खास है. क्योंकि आज ओटीटी पर काफी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुई हैं. जिनको आप घर बैठे अपने परिवार के साथ देख सकते हैं.

मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)

यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे शहर चरणदासपुर में भीषण हत्या हो रही हैं. वहीं हत्याओं के पीछे साजिश का पर्दाफाश को लेकर कहानी में दिखाया गया है. इस सीरीज में वाणी कपूर रिया थॉमस के किरदार में नजर आई हैं. वाणी के अलावा सुरवीन चावला, रघुवीर यादव भी नजर आए हैं. सीरीज को आज आप ओटीटी पर देख सकते हैं. 

रंगीन (Rangeen)

प्राइम वीडियो सीरीज रंगीन दर्शकों के लिए लेकर आया है. इस शो में आपको विनीत कुमार नजर आए हैं. बीते दिनों इस सीरीज की स्क्रीनिंग हुई थी. जिसमें काफी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज नजर आए थे. अगर आप विनीत कुमार की एक्टिंग के दीवाने हैं तो आज आप इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

सरजमीन (Sarzameen)

फिल्म सरजमीन भी आज ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में आपको साउथ के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन, काजोल और इब्राहिम अली खान नजर आए हैं. इस फिल्म में आपको बाप- बेटे के रिश्तों की कहानी नजर आएगी. इस फिल्म को आप आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपने परिवार के साथ देख सकते हैं. इस फिल्म में काजोल की एक्टिंग ने हर किसी को इंप्रेस किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'सरजमीन' में दिखी बाप-बेटे की इमोशनल कहानी, जानें और खास है क्या?