'दलदल' से लेकर 'फर्जी 2' तक, 2026 में आने वाले चर्चित ओटीटी शोज

Shows In 2026 latest: नेटफ्लिक्स की यह क्राइम-मिस्ट्री सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है. बारुन सोबती एक बार फिर एएसआई अमरपाल गरुंडी के किरदार में नजर आएंगे, जबकि मोना सिंह धनवंत कौर की भूमिका निभाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
bollywood news

Shows In 2026 latest: 2026 ओटीटी (OTT) दर्शकों के लिए अब तक का सबसे रोमांचक साल बनने जा रहा है. भारत और दुनिया भर में क्राइम, ड्रामा, साइकोलॉजिकल थ्रिलर और एंथोलॉजी फॉर्मैट में कई बड़े सीक्वल और नई सीरीज रिलीज होने वाली हैं. अंडरवर्ल्ड की स्याह कहानियों से लेकर किरदार-केंद्रित रहस्यों और स्टार-स्टडेड एंथोलॉजी तक, ये शोज दर्शकों को पहले एपिसोड से ही बांधे रखने का वादा करते हैं. यहां हम 2026 की 7 सबसे बहुप्रतीक्षित ओटीटी शोज की सूची पेश कर रहे हैं.

कोह्रा सीजन 2

नेटफ्लिक्स की यह क्राइम-मिस्ट्री सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रही है. बारुन सोबती एक बार फिर एएसआई अमरपाल गरुंडी के किरदार में नजर आएंगे, जबकि मोना सिंह धनवंत कौर की भूमिका निभाएंगी. दोनों मिलकर एक नई जगह पर हुए निर्मम मर्डर केस की जांच करेंगे. सीजन 2 की रिलीज 11 फरवरी 2026 को नेटफ्लिक्स पर तय है, जो पहले सीजन की तरह भावनात्मक गहराई और सस्पेंस को और बढ़ाएगा.

दलदल

अमेजन प्राइम वीडियो की इस क्राइम थ्रिलर में भूमि पेडनेकर डीसीपी रीता फरेरा के किरदार में दिखाई देंगी, जो मुंबई की गलियों में घूम रहे एक सीरियल किलर का पीछा करती हैं. 30 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली दलदल साइकोलॉजिकल टेंशन और क्लासिक व्होडनिट ड्रामा का दमदार मिश्रण है, और ओटीटी पर भूमि की एक सशक्त वापसी भी.

रक्तांचल सीजन 3

क्रांति प्रकाश झा अभिनीत यह लोकप्रिय क्राइम-पॉलिटिक्स ड्रामा अपने तीसरे सीजन के साथ लौट रहा है. इस बार कहानी का बड़ा हिस्सा लखनऊ और वाराणसी में सेट होगा, जहां गैंगवार, राजनीति और बदले की आग और भी भड़कती नजर आएगी. साल की शुरुआत में इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी थी, और यह सीजन भी पहले की तरह हाई-वोल्टेज अंडरवर्ल्ड ड्रामा का वादा करता है.

Advertisement

फर्जी 2

बॉलीवुड-ओटीटी के सबसे बड़े हिट शोज में से एक फर्जी अब अपने दूसरे सीजन के साथ लौट रहा है. क्राइम, ह्यूमर और स्टाइल के शानदार मेल के लिए मशहूर इस सीरीज में सनी और माइकल के बीच की जंग सीजन 1 के क्लिफहैंगर के बाद और तेज होगी. इसकी रिलीज 2026 में अपेक्षित है, हालांकि अभी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है.

दहाड़ सीजन 2

पहले सीजन की जबरदस्त सफलता के बाद दहाड़ वापस आ रही है. सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर एक सख्त और बेबाक पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगी. सीजन 2 में एक नया केस दिखाया जाएगा, साथ ही उन सामाजिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दों को भी और गहराई से छुआ जाएगा, जिन्होंने पहले सीजन को खास बनाया था. यह ओटीटी की सबसे प्रभावशाली फीमेल-लीड क्राइम सीरीज में से एक मानी जाती है.

Advertisement

लस्ट स्टोरीज सीजन 3

नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय एंथोलॉजी फ्रेंचाइज लस्ट स्टोरीज अपने तीसरे भाग के साथ लौट रही है. आधुनिक रिश्तों और प्रेम के बोल्ड, समकालीन पहलुओं को दिखाने वाली यह सीरीज शॉर्ट-फिल्म फॉर्मैट में होगी, जिसमें मशहूर निर्देशकों और कलाकारों की भागीदारी होगी. रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन प्रोडक्शन अपडेट्स के अनुसार यह 2026 के मध्य या अंत तक आ सकती है.

अक्का

हालांकि इस सीरीज को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अक्का 2026 की चर्चित ओटीटी परियोजनाओं में शामिल है. यह यशराज फिल्म्स एंटरटेनमेंट द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए बनाई जा रही एक पीरियड क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जिसमें कीर्ति सुरेश, राधिका आप्टे और तन्वी आज़मी अहम भूमिकाओं में होंगी. 1980 के दशक की एक दक्षिण भारतीय मातृसत्तात्मक समाज में सेट यह कहानी गैंगस्टर रानियों के बीच सत्ता संघर्ष पर आधारित होगी. इस सीरीज का निर्देशन धर्मराज शेट्टी कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Nyrraa Banerji Exclusive: ‘वन टू चा चा चा' से नायरा बनर्जी का सिनेमाई सफर, अनुभव, संघर्ष और आगे की योजनाएं