चिरंजीवी से लेकर कमल हासन तक, इन साउथ इंडियन सेलिब्रिटीज ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

Independence Day 2025: साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है कि अपने पूर्वजों द्वारा अर्जित अनमोल स्वतंत्रता का जश्न मनाएं, जो हमें उन्होंने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Independence Day 2025

Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे देश में उत्साह मनाया जा रहा है. इस मौके पर आम लोगों के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मना रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सभी दिग्गज सेलिब्रिटीज ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं कमल हासन (Kamal Haasan) ने एक्स पर लिखा है कि सपने देखने नया करने और उन्नति करने की तैयारी.

चिरंजीवी ने ये कहा

साउथ के दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने फैंस को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है कि अपने पूर्वजों द्वारा अर्जित अनमोल स्वतंत्रता का जश्न मनाएं, जो हमें उन्होंने दी है. साउथ एक्टर प्रकाश राज ने भी लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए हम भी प्रेरित हो. जब हमारी स्वतंत्रता पर खतरा आए तो निडर होकर अपनी आवाज उठाएं, मौन होने का कोई विकल्प नहीं है.

 इन सेलिब्रिटीज ने भी दी शुभकामनाएं

फिल्ममेकर और एक्ट्रेस मांचू लक्ष्मी ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि हम तन मन और आत्मा में स्वतंत्रता का अनुभव करें और इस मूल्य को अपने दैनिक जीवन में अपनाएं, जय हिंद जय भारत. रामचरण ने भी अपने घर के ऊपर लहराते हुए तिरंगे की फोटो शेयर कि और लिखा है कि आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद.  अगर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की बात करें तो अक्षय कुमार, करीना कपूर, सुनील शेट्टी समेत तमाम सिलेब्रिटीज में स्वतंत्रता दिवस की सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज में बधाई दी है. जिसको उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, जिनकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

यह भी पढ़ें : Independence Day 2025: अक्षय कुमार से लेकर करीना कपूर तक, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें : 'बॉर्डर 2' की रिलीज डेट आई सामने, हिंदुस्तान के लिए फिर लड़ेंगे सनी देओल