अर्जुन रामपाल से लेकर डिनो मोरिया, जिन्होंने मॉडलिंग से की फिल्मी करियर की शुरुआत

Bollywood News: अर्जुन रामपाल ने बतौर सुपरमॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी और 2012 में एक प्रमुख पोर्टल द्वारा उन्हें 'मोस्ट डिजायरेबल मैन' का खिताब भी मिला था, जिसमें उन्होंने कई राजनेताओं, खिलाड़ियों और अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
bollywood news

Bollywood News: बॉलीवुड (Bollywood) के कई एक्टर्स अपने दमदार फिजिक, एब्स और जबरदस्त पर्सनालिटी से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं. इनमें से कई सितारों ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी, रैंप वॉक किया और फिर बड़े पर्दे पर छा गए. 

अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal)

अर्जुन रामपाल ने बतौर सुपरमॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी और 2012 में एक प्रमुख पोर्टल द्वारा उन्हें 'मोस्ट डिजायरेबल मैन' का खिताब भी मिला था, जिसमें उन्होंने कई राजनेताओं, खिलाड़ियों और अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया था. 2001 की फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. राणा नायडू सीजन 2 और निकिता रॉय जैसी हालिया रिलीज में भी अर्जुन अपनी पर्सनालिटी और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

डिनो मोरिया (Dino Morea)

डिनो मोरिया ने ग्लैडरैग्स सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट जीता और इसके बाद प्यार में कभी कभी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. आज भी वह अपने लुक्स और आकर्षण से लोगों का ध्यान खींचते हैं, चाहे बतौर अभिनेता हों या मॉडल.

जॉन अब्राहम (John Abraham)

जॉन अब्राहम ने कई ऐड फिल्म्स और फैशन शोज के जरिए मॉडलिंग में नाम कमाया. उन्होंने 2003 की फिल्म जिस्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया और फिर धूम, वाटर, फोर्स जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए. आज भी जॉन अपने फिटनेस और एक्शन इमेज के लिए जाने जाते हैं.

Advertisement

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)

रणदीप हुड्डा ने मेलबर्न से पढ़ाई पूरी करने के बाद भारत लौटकर मॉडलिंग शुरू की. मीरानायर की फिल्म मानसून वेडिंग से उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा. आज रणदीप हुड्डा को एक गंभीर और दमदार अभिनेता माना जाता है, जो हर किरदार में जान डाल देते हैं.

मिलिंद सोमन (Milind Soman)

मिलिंद सोमन ने कपड़ों के ब्रांड के लिए मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने एक भारतीय साइंस फिक्शन टीवी सीरीज से अभिनय की दुनिया में कदम रखा और उसके बाद फिल्मों और टीवी में अपनी जगह बनाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें : 'सैयारा' का छठवें दिन का कलेक्शन आया सामने, रह जाएंगे दंग

यह भी पढ़ें : 'रंगीन' की झलक देखने पहुंचे सितारे, प्राइम वीडियो ने रखी खास स्क्रीनिंग