Emergency Film Weekend Collection: बीते दिनों बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. जब से फिल्म इमरजेंसी और आजाद (Film Emergency and Azaad) के टीजर दर्शकों के बीच आए थे, तब से दर्शक इन फिल्मों को देखने के लिए काफी बेताब नजर आ रहे थे. काफी विवाद के बाद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी सीनेमा घरों में रीलिज हुई. दूसरी तरफ, फिल्म आजाद से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन (Aman Devgan) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की है. दोनों के लिए पहले तीन दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Box Office Collection) बहुत अहम रहा.
'इमरजेंसी' का ऐसा रहा कलेक्शन
रिपोर्ट्स की मानें, तो फिल्म इमरजेंसी ने तीसरे दिन 4.35 करोड़ रुपये के आसपास का कलेक्शन किया है. अपने ओपनिंग डे में ही फिल्म ने 2.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अगर अभी तक के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 10.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अब आने वाले समय में पता चलेगा कि फिल्म अपना पूरा बजट वसूल पाएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें :- Bollywood : सैफ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को 11 हजार का इनाम
आजाद की ऐसी रही कमाई
फिल्म आजाद के कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने तीसरे दिन 1.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म ने पहले दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अभी तक के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 4.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. जहां दर्शकों को इस फिल्म की कहानी से काफी उम्मीदें थी, यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. फिल्म में अजय देवगन भी नजर आए हैं. लेकिन, फिल्म में अजय देवगन का छोटा सा किरदार है.
ये भी पढ़ें :- Exclusive Shaan: 'सैफ अली खान और मेरी हिट जोड़ी रही', इस दिन कुंभ में होंगे शामिल