120 Bahadur: फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दिल से शुक्रिया अदा किया है. बता दें, यह वीडियो उन्होंने अपनी फिल्म 120 बहादुर (120 Bahadur) के टीजर को मिले जबरदस्त प्यार और समर्थन के बाद शेयर किया है.
फैंस का धन्यवाद किया
इंस्टाग्राम वीडियो में फरहान जिन्होंने रितेश सिधवानी के साथ अपनी प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले यह फिल्म बनाई है. उन्होने टीजर को मिले जोशीले रिस्पॉन्स के लिए फैंस का धन्यवाद किया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि वह इस जबरदस्त प्यार से बेहद खुश और भावुक हो गए हैं, जो हर प्लेटफॉर्म से मिल रहा है. रजनीश घई के निर्देशन में बनी 120 बहादुर मेजर शैतान सिंह भाटी (PVC) और 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी की 1962 की रेजांग ला लड़ाई की बहादुरी दिखाती है. फिल्म लद्दाख की कड़ाके की ठंड में 14,000 फीट की ऊंचाई और माइनस 10°C तापमान पर शूट हुई है. वहीं अपने किरदार को असली बनाने के लिए फरहान ने कड़ा मिलिट्री ट्रेनिंग लेने के साथ ही शारीरिक बदलाव भी किए है.
फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट
रजनीश' घई के निर्देशन और रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) व अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज) के निर्माण में बनी यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट का प्रोडक्शन है. फरहान अख्तर बॉलीवुड के वो एक्टर हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. इसके अलावा वह एक जाने-माने फिल्म मेकर भी हैं. फरहान अख्तर ने फिल्म मेकिंग और एक्टिंग दोनों में अपने आप को बेस्ट साबित किया है. आज के समय फरहान अख्तर बॉलीवुड के टॉप फिल्म मेकर्स में से एक हैं. जहां उनके फैंस उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से करते हैं. फिल्म120 बहादुर से पहले उनकी फिल्म ग्राउंड जीरो भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : Lata Mangeshkar Award: शंकर एहसान लॉय और सोनू निगम को राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान, इनको भी मिलेगा अवॉर्ड
यह भी पढ़ें : Ujjain Mahakaleshwar Mandir: रक्षाबंधन पर उज्जैन महाकाल मंदिर में विशेष भस्म आरती, ये कलाकार हुए शामिल