The Raja Saab Latest: बिना किसी शक के पैन-इंडिया सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने द राजा साब (The Raja Saab) के नए ट्रेलर के साथ इंटरनेट पर धूम मचा दी है. उनके अनदेखे और आग जैसे अवतार को देखकर नेटिजन्स तारीफों के पुल बांध रहे हैं. सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है, जहां फैंस एक सुर में कह रहे हैं. प्रभास का आखिरी लुक फायर है, थिएटर्स उड़ा देगा और फाइनल रिवील को पूरा गूजबंप्स मोमेंट बता रहे हैं.
डरावना और थिएट्रिकल
ट्रेलर के आखिरी हिस्से में प्रभास का ड्रामैटिक, जोकर-जैसा लुक खास तौर पर फैंस के दिलों पर छा गया है. लास्ट में प्रभास और जोकर लुक गूजबंप्स, रेबेल स्टार प्रभास जैसे कमेंट्स दिखाते हैं कि उनका डरावना और थिएट्रिकल स्टाइल दर्शकों को कितना पसंद आया है. एक फैन ने लिखा कि भाई साहब, लास्ट में प्रभास का लुक, जो बताता है कि क्लाइमैक्स शॉट को लोग बार-बार देख रहे हैं. तुरंत मिले रिएक्शंस के अलावा, कई प्रशंसक प्रभास की लगातार खुद को नया रूप देने की काबिलियत की भी तारीफ कर रहे हैं. प्रभास हमेशा फिल्म लवर्स और फैंस के लिए कुछ नया लाते हैं और “अलग-अलग तरह की कहानियां करने वाला अकेला एक्टर डार्लिंग जैसे कमेंट्स खूब दिख रहे हैं. कमेंट सेक्शन में प्रभास प्रभास प्रभास के नारे लग रहे हैं, जिससे ट्रेलर रिलीज एक बड़े फैन फेस्टिवल में बदल गई है. नेटिजन्स का मानना है कि ‘द राजा साब' के साथ प्रभास ने एक बार फिर नया, रिस्की और खतरनाक किरदार पेश किया है, जो उनके डार्लिंग स्टारडम को बरकरार रखते हुए थिएटर्स में धमाल मचाने वाला है.
न्यू ईयर गिफ्ट
नेटिजन्स ‘द राजा साब' के ट्रेलर को प्रभास के फैंस के लिए परफेक्ट न्यू ईयर गिफ्ट बता रहे हैं और यह क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा. नए पोस्टर्स, धधकते लुक्स और बिल्कुल नए थिएट्रिकल अवतार के साथ रेबेल स्टार ने जश्न की शुरुआत पहले ही कर दी है, मानो नया साल उनके नाम का त्योहार बन गया हो. यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़ें : Exclusive: 'धुरंधर 2' में क्या होगा खास? अब्दुल का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय मेहता ने किया खुलासा