मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का हुआ निधन, पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

Jaswinder Bhalla Died: जसविंदर वो एक्टर थे जो पंजाबी कॉमेडी को एक अलग स्तर पर ले गए. उन्होंने 'जिंदा दिल', 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया और अपने फैंस को हंसाने में कामयाब रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jaswinder Bhalla Died

Jaswinder Bhalla Died: पंजाबी इंडस्ट्री के जाने वाले एक्टर और कॉमेडियन जसविंदर भल्ला (Jaswinder Bhalla) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी समय से फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. जहां उनके निधन होने की खबर मिली है. उनका अंतिम संस्कार दोपहर 12 बजे मोहाली के नजदीक शमशान घाट पर किया जाएगा. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में एक से एक शानदार किरदार निभाए थे और उन्होंने हर दर्शक के दिलों में अपने लिए एक खास जगह बनाई. लेकिन लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया. जिससे उनके फैंस काफी शॉक्ड हो गए और शोक की लहर छा गई है.

 कॉमेडी को अलग स्तर पर ले गए

जसविंदर वो एक्टर थे जो पंजाबी कॉमेडी को एक अलग स्तर पर ले गए. उन्होंने 'जिंदा दिल', 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया और अपने फैंस को हंसाने में कामयाब रहे. एक्टर का जन्म 4 में 1960 को लुधियाना के दोराहा में हुआ था. एक्टर ने अपनी शुरुआत प्रोफेसर के रूप में की थी. लेकिन उनके टैलेंट ने उनको पंजाब इंडस्ट्री का एक जाना-माना सितारा बना दिया. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह फिल्मों में आएंगे, वह तो प्रोफेसर थे. लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था.

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

एक्टर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. अमित बाबा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि दुनिया को हंसाने वाला आज हमें रुला कर चला गया. जसविंदर भल्ला भारत के शानदार कलाकारों में से एक थे. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को दुनिया में पहचान दिलाने में उनकी अहम भूमिका रही है. उनका निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है. वाहेगुरु परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करें.

यह भी पढ़ें : 'सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज' की रिलीज डेट हुई आउट, कश्मीर की पहली प्लेबैक सिंगर पर आधारित है फिल्म

Advertisement

यह भी पढ़ें : निखिल द्विवेदी ने शाहरुख खान की नेशनल अवॉर्ड जीत का किया समर्थन, जानें क्या कहा