Rajiv Verma With NDTV: बॉलीवुड और थिएटर एक्टर राजीव वर्मा (Rajiv Verma)आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बता दें, उन्होंने 90 के दशक में एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रंगमंच से की थी, जिसके बाद उनको असली पहचान फिल्म मैने प्यार किया से मिली थी. इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान के पिता का किरदार निभाया था. बता दें, राजीव वर्मा आने वाली 25 दिसंबर 2025 को दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आने वाले हैं. उनका अगला थिएटर प्ले 'छोटी-बड़ी बात-8' का मंचन रविंद्र भवन में होने जा रहा है. इस मौके पर राजीव वर्मा ने NDTV से बात की और काफी कुछ कहा.
राजीव वर्मा ने ये कहा
राजीव वर्मा ने कहा कि वैसे तो प्ले हर साल करते हैं. लेकिन इस बार हमको बहुत मजा आ रहा है और हमारे एक शो में 4 प्ले हैं. इसके अलावा हमारे प्ले के चारों लेखक हमारे साथ मौजूद रहेंगे. ये सब अलग-अलग तरीके की कहानीयां हैं. इन दिनों शॉर्ट कहानी बहुत अच्छे तरीके से लिखी जा रही हैं. अगर आप अपनी बात प्ले में कहना चाहते हैं तो आप 20 मिनट में भी कह सकते हैं. पहली बार मुझे इस तरीके की कहानी मिली हैं. जहां समाज में और फैमिली प्रॉब्लम्स के लिए या बंटवारे को लेकर हमेशा औरतें ही टारगेट रहती हैं. इस बीच रीता वर्मा ने हंसते हुए कहा कि राजीव जी रिहर्सल के बीच बहुत डांटते हैं. हेड मास्टर हैं तो डांटने का काम तो होता ही है.
नए लोगों को दे रहे मौका
एक्टर ने कहा कि नए कलाकारों के साथ काम करना बहुत बड़ा चैलेंज होता है. मेरा मिशन है कि थिएटर को समाज से कैसे जोड़ा जाए. मेरा यह भी मानना है कि अगर यह बच्चे और नए लोग थिएटर से जुड़ेंगे तो एक्टर नहीं बने तो एक अच्छे इंसान तो बनेंगे.
यह भी पढ़ें : 'रक्तांचल सीजन 3' की शूटिंग लखनऊ और वाराणसी में शुरू, सीरीज अपनी मूल पृष्ठभूमि पर