Exclusive Interview: रणवीर शौरी के करियर का नया अध्याय, 'बिंदिया के बाहुबली’ क्यों है खास ?

Ranvir Shorey With NDTV: इंटरव्यू के दौरान जब रणवीर शौरी से पूछा गया कि उन्हें अक्सर कॉमेडी और फनी किरदारों में देखा गया है, लेकिन इस बार वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके करियर की शुरुआत भले ही कॉमेडी रोल से हुई हो, लेकिन उनका झुकाव हमेशा ड्रामेटिक किरदारों की ओर भी रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Ranvir Shorey With NDTV: बॉलीवुड के जाने-माने और प्रतिभाशाली अभिनेता रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) हाल ही में अपने नए शो बिंदिया के बाहुबली 2 (Bindiya Ke Bahubali 2) को लेकर सुर्खियों में हैं. इस सिलसिले में उन्होंने NDTV के इंटरव्यू में अपने किरदार, करियर के चुनाव, बिग बॉस के अनुभव और आने वाले प्रोजेक्ट्स पर खुलकर बात की.

कॉमेडी और फनी किरदारों में 

इंटरव्यू के दौरान जब रणवीर शौरी से पूछा गया कि उन्हें अक्सर कॉमेडी और फनी किरदारों में देखा गया है, लेकिन इस बार वह बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि उनके करियर की शुरुआत भले ही कॉमेडी रोल से हुई हो, लेकिन उनका झुकाव हमेशा ड्रामेटिक किरदारों की ओर भी रहा है. रणवीर ने कहा कि अगर आप ‘तितली' और ‘सोन चिरैया' जैसी फिल्में देखें, तो उनमें मेरे कॉमिक रोल नहीं थे। वहां मैंने गंभीर और ड्रामेटिक किरदार निभाए हैं. ‘बिंदिया के बाहुबली' को लेकर उन्होंने इसे अपने करियर की एक बड़ी उपलब्धि बताया. रणवीर शौरी ने कहा कि इस शो में कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं और ऐसी टीम का हिस्सा बनना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने डायरेक्टर की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि कहानी में एक अलग नजरिया और नया टेक देखने को मिलता है. सीजन 2 के रिस्पॉन्स पर बात करते हुए रणवीर ने बताया कि दर्शकों से उन्हें काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है और फैंस इस शो को बेहद पसंद कर रहे हैं.

 'मैं तीन साल में.'

बिग बॉस को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने साफ किया कि बिंदिया के बाहुबली की शूटिंग बिग बॉस से पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन इसकी रिलीज बाद में हुई. अपने काम के चयन को लेकर रणवीर शौरी ने कहा कि मैं तीन साल में एक फिल्म करता हूं. मुझे बहुत ज्यादा ऑफर नहीं आते और जो आते हैं, उनमें से सबसे बेहतरीन को ही चुनता हूं. बॉलीवुड में हो रहे बदलावों पर उन्होंने कहा कि बदलाव का नाम ही जिंदगी है, बदलाव होते रहते हैं. बिग बॉस के अनुभव पर रणवीर बोले कि वहां रहना इतना मुश्किल नहीं था, हालांकि दुनिया और परिवार से कट ऑफ होना चुनौतीपूर्ण जरूर होता है. उन्होंने कहा कि घर के अंदर माइंड गेम्स होते हैं, जिसके लिए मेंटली स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है. ‘खोसला का घोंसला 2' को लेकर उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग अभी जारी है और इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी फिलहाल वह साझा नहीं कर सकते. वहीं ए.आर. रहमान से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी पर प्रतिक्रिया देते हुए रणवीर शौरी ने कहा कि वह एक गॉड-गिफ्टेड इंसान हैं और उनके साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है, सुनकर बड़ा अजीब लगता है, क्योंकि वह इंसान है जिनके साथ हर कोई काम करना चाहता है तो मुझे नहीं लगता.

यह भी पढ़ें : OTT पर ‘धुरंधर', रणवीर सिंह यानी 'Hamza' का जलवा बरकरार