Exclusive : जन्माष्टमी पर कैलाश खेर का तोहफा ! 'हे कान्हा हे गोपाला' हुआ रिलीज

Exclusive Interview With Kailash Kher: जब कैलाश से पूछा गया कि आपका गाना हे कान्हा हे गोपाला दर्शकों के बीच में आ गया है, क्या आप अब आध्यात्मिक गानों की तरह रुख कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए कैलाश ने क्या कुछ कहा ? पढ़िए इस खबर में....

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Exclusive Interview With Kailash Kher

Exclusive Interview With Kailash Kher: आज जन्माष्टमी है और पूरी दुनिया में कृष्ण भक्त कान्हा की भक्ति में लीन हैं. कान्हा के भक्त इस दिन का इंतजार बड़े बेसब्री से करते हैं. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इसी खास मौके पर सिंगर और पदम श्री कैलाश खेर (Kailash Kher) कृष्ण भक्तों के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. कैलाश का नया गाना 'हे कान्हा हे गोपाला' दर्शकों के बीच में आ गया है. इस गाने को लेकर कैलाश ने NDTV से बात की और अपनी खुशी जाहिर की.

क्या आध्यात्मिक गानों की तरफ रुख कर रहे हैं? 

जब कैलाश से पूछा गया कि आपका गाना हे कान्हा हे गोपाला दर्शकों के बीच में आ गया है, क्या आप अब आध्यात्मिक गानों की तरह रुख कर रहे हैं? इसका जवाब देते हुए कैलाश ने कहा कि नहीं ऐसी बात नहीं है. जितने हमारे रोमांटिक गाने हैं उसमें स्पिरिचूऐलिटी का तड़का थोड़ा बहुत होता ही है. लेकिन अब हम धीरे-धीरे और स्पिरिचूऐलिटी के गीत कर रहे हैं. वहीं हम बीच-बीच में भक्ति गीत भी लेकर आते हैं.

Advertisement

भगवान कृष्ण मॉडर्न लुक में दिखाई दिए

जब कैलाश से पूछा गया कि गाने में भगवान कृष्ण मॉडर्न लुक में दिखाई दिए हैं, इसके पीछे की क्या बात है? इसका जवाब देते हुए कैलाश ने कहा कि भगवान कृष्ण प्रेम के प्रतीक हैं, वह सौंदर्य के प्रतीक हैं. हम श्री कृष्ण को कितने रूपों में देखते हैं. हमारी टीम ने डिसाइड किया कि एक डांसर हैं बाबा जैक्सन इनको हम बांसुरी पकड़ाएंगे और उनके सिर पर मोर पंख लगाएंगे. वह अपने अंदाज में डांस करते रहेंगे. हमारी टीम उनके इस लुक को देखकर काफी खुश हो रही है.

Advertisement

क्या कभी किसी नाटक में कान्हा का किरदार निभाया? 

जब कैलाश से पूछा गया कि बचपन में आपने किसी नाटक में श्री कृष्ण का किरदार निभाया है क्या? इसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा कि नहीं मैंने अभी तक किसी भी नाटक में कान्हा का किरदार नहीं निभाया. क्योंकि मैं शिव जी का भक्ति हूं और शिव जी के गाने गाता हूं. लोग हमसे कहते थे कि आप भगवान कृष्ण और राम के लिए तो कुछ कीजिये, इसलिए हम कुछ समय से भगवान कृष्ण और राम का गुणगान कर रहे हैं.

Advertisement

हम भगवान से सिर्फ कुछ मांगते ही हैं

कैलाश ने आगे बात करते हुए कहा कि भारत में आप जितने भी अमीर हो जाएं लेकिन आप गरीब ही रहते हैं. लोगों की यह मानसिकता बदल नहीं रही. हम भगवान से हमेशा कुछ ना कुछ मांगते ही रहते हैं.

मथुरा- वृंदावन का सुनाया किस्सा

कैलाश ने आगे कहा कि जब हम मथुरा-वृंदावन एक प्रोग्राम के लिए गए थे, उससे पहले मैं काफी आश्रम में गया था और मुझसे मिलने के लिए, फोटो लेने के लिए काफी लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. तब मैंने भगवान से कहा कि हम आपके दर्शन करने के लिए आए हैं और आपने हमारे दर्शन करने के लिए अपने रूप में ही अपने भक्तों को भेज दिया. आप तो बहुत ही चमत्कारी हैं.

ये भी पढ़ें : Exclusive Interview: फिल्ममेकर नम्रता राव ने कहा- एक डॉक्यूमेंट्री में सभी एक्टर्स साथ...