Exclusive Interview: हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान ने ‘मिसाल’ को बताया बेहद खास, मुस्लिम लुक में आए नजर

Exclusive Interview: हितेन ने बताया कि वह इस फिल्म में एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं, जिसके जरिए उस किरदार की रोजमर्रा की जिंदगी और संघर्षों को दिखाया गया है. गौरी प्रधान का लुक भी चर्चा का विषय रहा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Exclusive Interview: भोपाल में इन दिनों आगामी फिल्म मिसाल (Misaal) की शूटिंग जोरों पर चल रही है. इसी सिलसिले में NDTV से लोकप्रिय टीवी कलाकार हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) और गौरी प्रधान (Gauri Pradhan) से खास बातचीत की. इंटरव्यू में दोनों कलाकारों ने फिल्म और अपने किरदारों और एक-दूसरे के साथ काम करने के अनुभव को साझा किया. हितेन तेजवानी ने बातचीत में कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म मिसाल की शूटिंग के लिए भोपाल आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म से जुड़ी हर जानकारी फिलहाल साझा नहीं की जा सकती, लेकिन यह एक रियल स्टोरी पर आधारित फिल्म है, जिसकी शूटिंग वास्तविक लोकेशनों पर की जा रही है.

जिंदगी और संघर्षों

हितेन ने बताया कि वह इस फिल्म में एक मुस्लिम किरदार निभा रहे हैं, जिसके जरिए उस किरदार की रोजमर्रा की जिंदगी और संघर्षों को दिखाया गया है. गौरी प्रधान का लुक भी चर्चा का विषय रहा. उनका इस फिल्म में लुक दर्शकों के लिए बिल्कुल नया और अलग है. गौरी प्रधान ने बताया कि यह लुक उनके लिए भी बेहद खास और रोमांचक रहा, क्योंकि उन्होंने खुद को पहले कभी इस रूप में नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि यह लुक उनके किरदार में यथार्थ जोड़ता है. गौरी प्रधान फिल्म में एक संरक्षक मां की भूमिका निभा रही हैं, जो अपने बच्चों की जिम्मेदारी संभालती है और मुश्किल परिस्थितियों का डटकर सामना करती है. उन्होंने फिल्म की कहानी को बेहद रोमांचक बताते हुए कहा कि मिसाल एक ऐसी कहानी है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएगी.

एक साथ फिल्म का ऑफर

 हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान इससे पहले कई चर्चित टीवी शोज जैसे कुटुंब और क्योंकि सास भी कभी बहू थी में साथ काम कर चुके हैं. जब दोनों से पूछा कि उन्हें एक साथ फिल्म का ऑफर मिलता है, तो उनकी प्रतिक्रिया क्या होती है? इस सवाल पर गौरी प्रधान ने कहा कि अब यह उत्साह से ज्यादा एक कंफर्ट लेवल जैसा हो गया है चाहे वह घर हो या सेट. उन्होंने कहा कि अब साथ काम करना आश्चर्यजनक नहीं लगता और दर्शकों को भी उन्हें साथ देखना स्वाभाविक लगता है. जब तेजवानी से पूछा कि गौरी प्रधान सेट पर कैसी होती हैं ? उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि गौरी बेहद हसमुख, मस्तमौला और बिंदास हैं. वह सेट पर हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहती हैं और माहौल को हल्का-फुल्का बनाए रखती हैं.

यह भी पढ़ें : 'The Raja Saab' में मलविका मोहनन की भैरवी ने लूटा दिल, नेटिजन्स हुए दीवाने