Exclusive Interview: चंबल की इस चीज को बहुत मिस करते हैं फिल्म मेकर Vidhu Vinod Chopra

जब विधु से पूछा गया कि भोपाल में आपने फिल्म का प्रीमियम रखा इसका कारण क्या था? जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'यह फिल्म मनोज शर्मा पर बेस्ड है. मनोज जी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और वह अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे. यही एक बड़ा कारण था.'

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
फिल्म मेकर Vidhu Vinod Chopra ने NDTV से की खास बातचीत

Vidhu Vinod Chopra : बॉलीवुड फिल्म '12वीं फेल' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने अभी तक लगभग 25 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ रहा है. फिल्म की कहानी भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें, यह फिल्म आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है. फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने NDTV से बात की और फिल्म से जुड़े कई किस्से साझा किए.

यह भी पढ़ें : Singham 3: हाथों में गन लिए हुए दिखीं Kareena Kapoor Khan, 'सिंघम 3' से धांसू लुक हुआ आउट

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर क्या कहा?

जब विधु विनोद चोपड़ा से पूछा गया कि आपकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन धीरे-धीरे बढ़ रहा है, फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. क्या आने वाले दिनों में यह फिल्म कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है? इस सवाल पर विधु विनोद ने कहा कि मैं सिर्फ यह कोशिश करता हूं कि एक अच्छी फिल्म बनें. फिल्म बनाने के बाद मैं बिल्कुल नहीं सोचता कि इस फिल्म का क्या होगा. एक कहावत है ना 'कर्म करते चलो, फल की चिंता मत करो'. मैं इस पर विश्वास करता हूं.

IPS मनोज शर्मा पर बने फिल्म, कैसे आया आइडिया?

जब विधु विनोद से पूछा गया कि आपको आईपीएस मनोज शर्मा पर फिल्म बनाने का विचार कैसे आया? उन्होंने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह विचारधारा वाली फिल्म है और मैं ऐसी विचारधारा वाली फिल्म बनाना चाह रहा था. उसमें मनोज जी की कहानी फिट हो गई. लेखक अनुराग, मनोज जी के बारे में यह किताब लिख चुके हैं. यह कहानी मुझे पसंद आ गई और फिल्म बन गई.

Advertisement

चंबल के बारे में कही यह बात

जब विधु विनोद से पूछा गया कि फिल्म शुरू होने से पहले आप चंबल गए थे क्या? इस सवाल का जवाब देते हुए विधु विनोद ने कहा कि मैं चंबल काफी बार जा चुका हूं. फिल्म शूट करने से पहले मैंने काफी घर देखे. फिल्म की हर एक चीज पर काम किया, जब यह फिल्म बनी.

चंबल की इस चीज को मिस करते हैं विधु विनोद

जब विधु विनोद से पूछा गया कि चंबल की ऐसी कोई एक चीज तो होगी जिसको आप मुंबई में भी मिस करते हैं तो विधु ने कहा कि चंबल की 'दुनाली' को बहुत मिस करता हूं. जब हम चंबल गए थे ,तब दो-तीन लोग 'दुनाली' लेकर घूम रहे थे. उस समय उन्होंने हमको 'दुनाली' चलाकर भी दिखाई. उस चीज से मैं इतना इंप्रेस हुआ की फिल्म की शुरुआत में ही दुनाली का एक सीन डाल दिया.

Advertisement

भोपाल में हुए फिल्म के प्रीमियर पर क्या कहा?

जब विधु से पूछा गया कि भोपाल में आपने फिल्म का प्रीमियम रखा इसका कारण क्या था? जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'यह फिल्म मनोज शर्मा पर बेस्ड है. मनोज जी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और वह अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म के प्रीमियर में पहुंचे थे. यही एक बड़ा कारण था.'

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 17: एक बार फिर Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं Ankita Lokhande, छलका दर्द

Advertisement
Topics mentioned in this article