Exclusive Interview: एक्टर तरुण खन्ना ने एनडीटीवी से कहा, 'अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना बहुत जरूरी..'

Exclusive Interview With Tarun Khanna: जब तरुण से पूछा गया कि आपने टीवी शोज में भगवान शिव का किरदार निभाया है. जब आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं, जिस देश में भगवान शिव रहे. उसी देश में हम रह रहे हैं.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Exclusive Interview With Tarun Khanna: सावन 2024 बड़े धूमधाम से शुरू हो चुका है. वहीं मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ काफी लंबे तादाद में दिखाई दे रही है. दूसरी तरफ कई टीवी शोज में भगवान शिव का किरदार निभाने वाले एक्टर तरुण खन्ना (Tarun Khanna) भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने शोज में भगवान शिव का किरदार निभाकर हर दर्शक के दिल में अपनी खास जगह बनाई है. तरुण खन्ना ने NDTV से बात की और अपने टीवी करियर के साथ-साथ इस सावन के महीने में वह क्या करने जा रहे हैं, इसके बारे में खुलकर बताया.

भगवान शिव का किरदार निभाने को लेकर ये कहा

जब तरुण से पूछा गया कि आपने टीवी शोज में भगवान शिव का किरदार निभाया है. जब आप किसी भी पब्लिक प्लेस पर जाते हैं तो लोगों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि, हम बहुत भाग्यशाली हैं, जिस देश में भगवान शिव रहे. उसी देश में हम रह रहे हैं. हमको उनके द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलना चाहिए. अगर मैं अपनी बात करूं तो लोग मुझमें महादेव की छवि देखते हैं. क्योंकि मैंने काफी शोज में भगवान शिव का किरदार निभाया है.

Advertisement

वाणी पर नियंत्रण रखना जरुरी

तरुण ने आगे बात करते हुए कहा कि हमको हमेशा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. जो भी कहो, सोच समझ कर कहो. आप किसी को कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन कहने का सही तरीका होना चाहिए.

Advertisement

भगवान शिव की इस बात को निजी जीवन में फॉलो करते हैं

जब तरुण से पूछा गया कि आप भगवान शिव की कौन सी बात को अपने निजी जीवन में फॉलो करते हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि हमारे साथ कभी-कभी जीवन में ऐसा होता है कि हम गुस्सा हो जाते हैं. अपना संयम खो बैठते हैं. उस संयम को पकड़ कर रखना और अपनी मर्यादा में रहना, बस यही चीज में फॉलो करता हूं.

Advertisement

सावन का महीना ऐसे मनाते हैं

जब तरुण से पूछा गया कि सावन के महीने में आप क्या करते हैं? इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि सावन के जो सोमवार होते हैं, उस दिन मैं व्रत रखता हूं. इन दिनों मैं नॉनवेज बिल्कुल नहीं खाता. जितना आप साधा जीवन जी सकें, उतना अच्छा है. अगर खाने की बात करूं तो इन दिनों मैं सिर्फ फल खाता हूं.

'महाकालेश्वर मंदिर आ चुका हूं'

तरुण ने आगे बात करते हुए कहा कि मैं काशी विश्वनाथ मंदिर गया था. इसके अलावा में उज्जैन के महाकालेश्वर और काल भैरव के मंदिर भी जा चुका हूं. मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली समझता हूं कि जल्दी-जल्दी मुझे बाबा के दर्शन करने का मौका मिल रहा है.

ये भी पढ़ें : Aditya Sarpotdar Interview: फिल्म मेकर आदित्य सरपोतदार ने NDTV को बताया, कैसे 'मुंजा', 'भेड़िया 2' और 'स्त्री 2' से है कनेक्टेड ?