Exclusive: गोरखपुर की रागनी विश्वकर्मा को कैसे मिला हनी सिंह के साथ गाने का मौका? खोले कई राज

Ragini Vishwakarma With NDTV: रागिनी ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं जिन लोगों को पर्दे पर देखती थी. आज वो लोग मेरे गाने में काम कर रहे हैं. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है. सिंगर ने आगे कहा कि मेरा जो पिछला गाना 'दिदिया का देवर' उसके लिए हनी सिंह की टीम के एक सदस्य का मेरे पास फोन आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ragini Vishwakarma With NDTV: सिंगर रागनी विश्वकर्मा (Ragini Vishwakarma) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर हैं. रागिनी का नाम उन सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हो गया है. जिन्होंने एक छोटे गांव से उठकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है. हाल ही में रागिनी ने अपने इस गाने के बारे में बात की और काफी राज खोले.

'जिन लोगों को पर्दे पर देखती थी'

रागिनी ने कहा कि मुझे काफी खुशी हो रही है कि मैं जिन लोगों को पर्दे पर देखती थी. आज वो लोग मेरे गाने में काम कर रहे हैं. मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है. सिंगर ने आगे कहा कि मेरा जो पिछला गाना 'दिदिया का देवर' उसके लिए हनी सिंह की टीम के एक सदस्य का मेरे पास फोन आया था. उन्होंने कहा कि आपको एक गाने पर काम करना है. लेकिन यह नहीं बताया था कि हनी सिंह के लिए गाना है. फिर गाने के लिए रिहर्सल किया. मेरी बस इतनी कोशिश थी कि मैं जितनी मेहनत कर रही हूं, उसका परिणाम मुझे मिले और मैं अच्छे से गाना गा सकूं. 

'अगला गाना गाउंगी या नहीं'

रागिनी ने कहा कि अब मैं हनी सिंह के साथ अगला गाना गाउंगी या नहीं, इसके बारे में अभी नहीं कह सकती. वैसे कौन नहीं चाहेगा कि आप फिर से हनी सिंह के साथ काम करो. अगर रागिनी के गानों की बात करो तो सिंगर के इस गाने को हर उम्र के लोग काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह गाना धूम मचा रहा है. रागिनी की आवाज की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Mohit Chauhan Exclusive: 'मैं पहाड़ों में कहां-कहां घूमा..', सिंगर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

यह भी पढ़ें : Netflix Warner Bros Deal: नेटफ्लिक्स ने 'वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी' को खरीदा, अब सब्सक्राइबर्स को मिलेगा फायदा