Emmy Awards 2024 : 'द बियर' और 'सक्सेशन' का दिखा जलवा, जानिए किसने जीता अवार्ड, ये रही पूरी लिस्ट

75th Emmy Awards Winners List 2024 : फिल्म सकसेशन (Succession) ने बेस्ट ड्रामा के लिए एमी अवॉर्ड 2024 अपने नाम किया है. वहीं कुल मिलाकर इस फिल्म ने छह अवार्ड अपने नाम किए हैं. कीरन कल्किन (Kieran Culkin) ने बेस्ट एक्टर और सारा स्नूक (Sarah Snook) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम किया है.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins

75th Emmy Awards Winners List 2024 : 75वें एमी अवार्ड्स (75th Emmy Award) का आयोजन लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में किया गया. एसएजी-एएफटीआरए (SAG-AFTRA) की हड़ताल की वजह से यह अवार्ड फंक्शन 4 महीने के बाद होस्ट किया गया. फिल्म द बियर (The Bear) ने इस अवार्ड में पांच पुरस्कार जीते हैं. आइए जानते हैं कि इस अवार्ड फंक्शन में किस फिल्म ने कौन सा अवार्ड जीता है.

यह भी पढ़ें : Sidharth Malhotra Birthday: जब अपना निजी खर्चा निकालने के लिए मॉडलिंग करते थे सिद्धार्थ मल्होत्रा...

75वें एमी अवॉर्ड्स की विनर लिस्ट ये रही

लीड एक्टर इन कॉमेडी अवार्ड - जेरेमी एलन व्हाइट (द बियर)
लीड एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड - क्विंटा ब्रूनसन (एबॉट एलीमेंट्री)
सपोर्टिंग एक्टर, ड्रामा अवार्ड - मैथ्यू मैकफैडेन (सक्सेशन)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन ड्रामा अवार्ड - जेनिफर कूलिज (द व्हाइट लोटस)
सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड - एबोन मास (द बियर)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन कॉमेडी सीरीज अवार्ड - आयो एडेबिरी (द बीयर)
सपोर्टिंग एक्टर इन लिमिटेड सीरीज और मूवी अवार्ड - पॉल वाल्टर हॉसर (ब्लैक बर्ड)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और मूवी अवार्ड - नीसी नैश-बेट्स (डेहमर - मॉन्स्टर: द जेफरी डेमर स्टोरी)
बेस्ट राइटिंग फॉर ए कॉमेडी सीरीज अवार्ड - क्रिस्टोफर स्टोरर (द बियर)
आउटस्टैंडिंग लीड एक्ट्रेस इन ड्रामा सीरीज अवार्ड - सारा स्नूक (सक्सेशन)
बेस्ट एक्टर इन ड्रामा सीरीज अवार्ड - कीरन कल्किन (सक्सेशन)
बेस्ट कॉमेडी सीरीज अवार्ड - द बियर
बेस्ट लिमिटिड सीरीज अवार्ड - बीफ
लीड एक्टर इन लिमिटेड सीरीज अवार्ड - स्टीवन युन, बीफ़
लीड एक्ट्रेस इन लिमिटेड सीरीज और मूवी अवार्ड - एली वॉन्ग, बीफ
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और नॉनफिक्शन सीरीज अवार्ड - द 1619 प्रोजेक्ट (हूलू)

Advertisement

किसने जीते कितने अवार्ड ? 

फिल्म सकसेशन (Succession) ने बेस्ट ड्रामा के लिए एमी अवॉर्ड 2024 अपने नाम किया है. वहीं कुल मिलाकर इस फिल्म ने छह अवार्ड अपने नाम किए हैं. कीरन कल्किन (Kieran Culkin) ने बेस्ट एक्टर और सारा स्नूक (Sarah Snook) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अपने नाम किया है. मैथ्यू मेकफैडेन (Matthew Macfadyen) ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड अपने नाम किया है. वहीं जेसी आर्मस्ट्रांग (Jessy Armstrong) ने लेखक के लिए और मार्क मायलोड (Mark Mylod) ने डायरेक्शन के लिए यह अवार्ड अपने नाम किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Merry Christmas OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है 'मेरी क्रिसमस'