‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ में दिखा बनारसी ठाठ, संजय-महिमा की कैमिस्ट्री और दिल छू लेने वाला ड्रामा

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi : घर की औरत के न रहने से कैसे पूरा परिवार बिखरा-सा महसूस करता है, यह एक संवाद में गहराई से झलकता है कि हमरा मुरली बड़ा हो गया, उसका बियाह करा दो, औरत के बिना घर क्या, बस ईंट-पत्थर का मकान. लेकिन मुश्किल यहीं है, कोई भी अपनी बेटी ऐसे घर में नहीं भेजना चाहता जहां औरत की कमी हो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
bollywood news

Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi : दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी (Durlabh Prasad Ki Dusri Shadi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है और जैसे ही यह शुरू होता है बनारस की खुशबू, गली-कूचों का अंदाज और गंगा-घाट की गर्माहट ट्रेलर  में देखने को मिलता है. संजय मिश्रा और महिमा  चौधरी की जोड़ी इस ट्रेलर में शुरुआत से ही दिल जीत लेती है. ट्रेलर की शुरुआत होती है गंगा किनारे बनारस के एक छोटे से घर में बैठे दुर्लभ प्रसाद यानी संजय मिश्रा के परिवार में एक ताना आता है.  तीन-तीन सांड बैठे हैं, एक गैया नहीं ला सकते, जिस पर संजय मिश्रा का बेहद बनारसी अंदाज में जवाब आता है kf अब हम ले आए गैया और यहीं से समझ में आ जाता है कि आगे की कहानी हंसी, नोकझोंक और रिश्तों के मीठे तानों-बानों से भरी होगी.

 पूरा परिवार बिखरा-सा

घर की औरत के न रहने से कैसे पूरा परिवार बिखरा-सा महसूस करता है, यह एक संवाद में गहराई से झलकता है कि हमरा मुरली बड़ा हो गया, उसका बियाह करा दो, औरत के बिना घर क्या, बस ईंट-पत्थर का मकान. लेकिन मुश्किल यहीं है, कोई भी अपनी बेटी ऐसे घर में नहीं भेजना चाहता जहां औरत की कमी हो. इसी के बीच दुर्लभ प्रसाद को ही दोबारा शादी करने का सुझाव मिलता है और उनके जीजा उन्हें दूल्हा बनाने की तैयारियों में लग जाते हैं. यह पूरा सिलसिला हंसी-मजाक, शर्म, संकोच और ढेरों हास्य स्थितियों से भरपूर है. इसी बीच मुरली की प्रेम कहानी भी पनपती है, जो ट्रेलर को और भी रंगीन बनाती है. संजय मिश्रा और माहीमा चौधरी के बीच कुछ बेहद प्यारे और मनोरंजक दृश्य नजर आते हैं. एक दृश्य में माहीमा बड़ी मासूमियत से कहती हैं कि कसम खाई थी सिगरेट छोड़ने की, पर ये तो बीड़ी है.  यह संवाद जितना सरल है, उतना ही प्यारा और हंसी से भर देने वाला.

भावनाएं और कॉमेडी

ट्रेलर के आखिरी हिस्से में भावनाएं और कॉमेडी दोनों मिलकर एक खूबसूरत रिद्म बनाते हैं. मुरली अपने मामा के साथ पंडित जी के पास दुर्लभ प्रसाद की शादी की बात कर रहा होता है. जैसे ही पंडित जी को पता चलता है कि दूल्हा 55 से ऊपर है, वह तुरंत बोल पड़ते हैं कि इसको गंगा में धक्का दे दो. करीब 2 मिनट 50 सेकंड का यह ट्रेलर हंसी का ठहाका भी देता है, दिल भी छूता है और बनारसी अंदाज से भरपूर एक अनोखी दुनिया में ले जाता है. दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी एक ऐसी फिल्म की झलक दिखाती है जिसमें ड्रामा, हास्य और मानवीय भावनाएं एक साथ चलती हैं.

ये भी पढ़ें: मनोरंजन की नई शुरुआत! विपुल अमृतलाल शाह ने लॉन्च किया सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल