विज्ञापन

मनोरंजन की नई शुरुआत! विपुल अमृतलाल शाह ने लॉन्च किया सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल

Vipul Shah Latest: हाल ही में विपुल अमृतलाल शाह ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास समारोह के दौरान अपने म्यूजिक वर्टिकल सनशाइन म्यूजिक की लॉन्चिंग की थी. अब वह एक और नया वर्टिकल सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल की घोषणा कर रहे हैं, जिसके तहत उनकी यूट्यूब चैनल पर लगातार फ्री-टू-वॉच वेब सीरीज रिलीज की जाएंगी.

मनोरंजन की नई शुरुआत! विपुल अमृतलाल शाह ने लॉन्च किया सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल
bollywood news

Vipul Shah Latest: विपुल शाह (Vipul Shah) ने दुनिया को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. उनके बैनर सनशाइन पिक्चर्स के तहत उन्होंने ऐसी कहानियां पेश की हैं जो मनोरंजन के साथ-साथ असर भी छोड़ती हैं. अब फिल्ममेकर अपने क्रिएटिव यूनिवर्स को और आगे बढ़ाते हुए सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल नाम की नई विंग लॉन्च कर रहे हैं, जिसका मकसद है डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन और क्वॉलिटी से भरपूर कंटेंट पेश करना.

डिजिटल की घोषणा

हाल ही में विपुल अमृतलाल शाह ने मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर में एक खास समारोह के दौरान अपने म्यूजिक वर्टिकल सनशाइन म्यूजिक की लॉन्चिंग की थी. अब वह एक और नया वर्टिकल सनशाइन पिक्चर्स डिजिटल की घोषणा कर रहे हैं, जिसके तहत उनकी यूट्यूब चैनल पर लगातार फ्री-टू-वॉच वेब सीरीज रिलीज की जाएंगी. यह फिल्ममेकर की ओर से वाकई एक रोमांचक घोषणा है, जो आने वाले समय में दर्शकों के लिए ढेर सारा मनोरंजन लेकर आएगी. सनसाईन पिक्चर्स डिजिटल नए राइटर्स, क्रिएटर्स, एक्टर्स और टेक्निशियंस के लिए एक अच्छा और भरोसेमंद मंच तैयार करेगा, जहां वह आसानी से अपना टैलेंट दिखा सकेंगे. फ्री में देखने लायक वेब सीरीज बनाने का फैसला इस प्लेटफ़ॉर्म की पहुंच और बढ़ा देगा, जिससे नए टैलेंट को ज्यादा लोगों तक पहुंचने का मौका मिलेगा. विपुल अमृतलाल शाह की सोच और संजय उपाध्याय के नेतृत्व में यह डिजिटल विंग नए क्रिएटिव लोगों को एक साफ-सुथरा और आसान मौका देगा. सनशाइन पिक्चर्स की हिट फिल्मों की वजह से भरोसा बनता है कि अब डिजिटल दुनिया में भी नए और युवा टैलेंट को वही अच्छी क्वालिटी मिलेगी.

कमजोर सोच और गलत 

'बावरा मन' इशान की कहानी है. इशान बेंगलुरु का एक समझदार लेकिन बेचैन लड़का है, जो टेक काम करता है. सफलता की भागदौड़ में वह अपने असली सपने को भूल जाता है, जो है गांव की महिलाओं की मदद करना. मेघा से एक बड़े झगड़े के बाद उसकी दुनिया बिखर जाती है. मेघा एक मजबूत और आत्मविश्वासी लड़की है, जो इशान को उसकी कमजोर सोच और गलत समझ दिखाती है. इशान दुखी होकर अपने गांव बेटिया लौट आता है. यहां उसकी मां की शांति और गांव की महिलाओं की चुप ताकत उसे फिर सही रास्ता दिखाती है. वह धीरे-धीरे अपना सपना दोबारा बनाना शुरू करता है, लेकिन उसे एक ऐसे सिस्टम से लड़ना पड़ता है, जो इंसान से ज्यादा पैसे को अहमियत देता है.

ये भी पढ़ें: 'मिसेज के रूप में एक साल', शोभिता धुलिपाला ने नागा चैत्यन्य के साथ पहली शादी की सालगिरह मनाई

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close