Bollywood : 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई ड्रीम गर्ल-2, सक्सेस पार्टी में पहुंचे कई फिल्मी सितारे

14 सितंबर को आयुष्मान खुराना का बर्थडे है. बर्थडे से पहले ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके उन्हें खास गिफ्ट दिया है. ड्रीम गर्ल-2 की सफलता से आयुष्मान काफी खुश हैं

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ड्रीम गर्ल-2 ने 100 करोड़ क्लब में शामिल होने का मुकाम हासिल कर लिया है. फिल्म की इस सफलता पर मुंबई में एक सक्सेस पार्टी रखी गई जिसमें निर्देशक राज शांडिल्य के साथ-साथ कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की.


पार्टी में कौन-कौन पहुंचा

 ड्रीम गर्ल-2 की सक्सेस पार्टी में आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, राजकुमार राव, जीतेंद्र कपूर, नील नितिन मुकेश, चंकी पांडे, शर्मन जोशी, मनीष पॉल, कृष्णा अभिषेक, अनु कपूर और राजपाल यादव जैसे कई सितारों की मौजूदगी देखी गई. इस पार्टी में आयुष्मान और अनन्या ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया. अनन्या पांडे इस इवेंट में रेड हॉट ड्रेस पहनकर पहुंची थी. जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं. आयुष्मान और उनकी  वाइफ की जोड़ी ब्लू-ब्लैक कॉम्बिनेशन में बेहद प्यारी लग रही थी.

यह भी पढ़ें : अंशुमन झा की डेब्यू फिल्म "लॉर्ड कर्ज़न की हवेली" का वैंकूवर और शिकागो फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर

Advertisement

आयुष्मान को बर्थ से पहले मिला गिफ्ट

14 सितंबर को आयुष्मान खुराना का बर्थडे है. बर्थडे से पहले ही फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करके उन्हें खास गिफ्ट दिया है. ड्रीम गर्ल-2 की सफलता से आयुष्मान काफी खुश हैं. सक्सेस पार्टी के दौरान आयुष्मान ने केक भी काटा, जिस पर लिखा था '100 करोड़ हिट'. बता दें कि आयुष्मान खुराना की लम्बे समय के बाद कोई मूवी हिट हुई है.

Advertisement
आयुष्मान का कहना है कि यह मेरे लिए बहुत खास बर्थडे है, क्योंकि ड्रीम गर्ल 2 हिट है. मेरे डेब्यू के बाद से ही देश के लोगों ने हमेशा मेरा सपोर्ट किया है. इस साल मेरी फिल्म को बड़ी सफलता दिलाकर मुझे अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट देने के लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.

यह भी पढ़ें : परिणीति-राघव की शादी इस दिन होगी, जानें संगीत से लेकर चूड़ा सेरेमनी तक की सभी डिटेल्स

Topics mentioned in this article