Divya Khosla Birthday: सलमान खान (Salman Khan) के साथ एल्बम सॉन्ग से हिंदी सिनेमा में कदम रखने वाली एक्ट्रेस दिव्या खोसला (Divya Khosla) आज के समय एक जाना-पहचाना नाम है. बता दें, आज उनका जन्मदिन है और वह 38 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने शुरुआती समय काफी एल्बम सॉन्ग्स में काम किया. जिसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनसे जुड़ी हम बातें बताएंगे.
मॉडलिंग में आजमाया हाथ
दिव्या खोसला को बचपन से ही डांस और एक्टिंग में रुचि थी. उन्होंने सबसे पहले मॉडलिंग में हाथ आजमाया फिर उन्होंने साल 2003 में सलमान खान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया. यह गाना काफी हिट रहा. जिसके बाद दिव्या खोसला ने फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों से बॉलीवुड में डेब्यू किया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल तो नहीं देखा पाई. लेकिन एक्ट्रेस का डांस और मासूमियत की वजह से वह हर किसी की चहेती बन गईं. सिर्फ एक ही फिल्म करने के बाद उनके करियर पर ब्रेक लग गया. दिव्या ने खुद बताया था कि शादी के बाद उन्हें फिल्म करने की मनाही थी. उन्होंने एक्टिंग छोड़कर निर्देशन के बारे में सोचा. उन्होंने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से शादी की है.
इन फिल्मों में आई नजर
दिव्या खोसला हाल ही में तेलुगू फिल्म जटाधारा में नजर आई हैं. इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा अहम किरदार में दिखाई दी हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल नहीं देखा पाई. लेकिन दिव्या की एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आई. इससे पहले दिव्या फिल्म एक चतुर नार में भी नजर आ चुकी हैं. यह फिल्मी भी बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ें: 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अनुपम खेर की इन फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
ये भी पढ़ें: जब दीपिका पादुकोण 2017 में बनी थीं पहली ग्लोबल एंबेसेडर, बढ़ाया भारत का मान