Diljit Dosanjh: राहत इंदौरी के अंदाज में दिलजीत दोसांझ ने कहा- "किसी के बाप का हिंदुस्तान..."

Diljit Dosanjh Show: बजरंग दल की तरफ से सिंगर के शो में शराब और नॉनवेज परोसे जाने के खिलाफ आवाज उठाई है. बजरंग दल ने इंदौर में हुए शो का भी काफी विरोध किया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Diljit Dosanjh Latest News

Diljit Dosanjh Latest News: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. बता दें, सिंगर इन दिनों भारत के तमाम शहरों में अपने शोज कर रहे हैं. वहीं अपने शोज के कारण सिंगर किसी न किसी विवाद में फंस रहे हैं. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने इंदौर (Indore) में अपना शो किया, जिसमें भारी संख्या में सिंगर के फैंस ने शो में शिरकत की. दूसरी तरफ सिंगर अब बजरंग दल (Bajrang Dal) के निशाने पर आ गए हैं. जहां उनको बजरंग दल की तरफ से धमकी मिली है. आखिर पूरा मामला है क्या, चलिए आपको बताते हैं.

Advertisement

सिंगर ने ये कहा

बजरंग दल की तरफ से सिंगर के शो में शराब और नॉनवेज परोसे जाने के खिलाफ आवाज उठाई है. बजरंग दल ने इंदौर में हुए शो का भी काफी विरोध किया था. लेकिन सिंगर ने बहुत ही शानदार तरीके से इंदौर में अपना शो पूरा किया. इस बीच सिंगर ने ऐसा कुछ बोल दिया है जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गए हैं. दिलजीत ने इंदौर के शो में स्टेज पर राहत इंदौरी की एक शायरी कही और ये शायरी लोगों ने बजरंग दल की धमकी से जोड़ दी. हालांकि सिंगर की तरफ से किसी का नाम नहीं लिया गया था. दिलजीत ने कहा था कि अगर खिलाफ हैं होने दो, जान थोड़ी है, यह सब धूंआ है. आसमान थोड़ी है. सभी का खून है शामिल यहां की मिट्टी में, किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है. दिलजीत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisement

बजरंग दल ने ये कहा

बजरंग दल के नेता की तरफ से दिलजीत दोसांझ के शो के खिलाफ बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारा विरोध ड्रग्स के सेवन के खिलाफ था. हम शो के खिलाफ नहीं हैं. इस शो में ड्रग्स का सेवन करना हमारी संस्कृत में नहीं है. हम उसके खिलाफ हैं. हम शराब के सेवन के भी खिलाफ हैं और इस शो में ऐसे स्टॉल भी थे. दिलजीत के शो में ब्लैक में बिक रहे टिकटों का विवाद भी सामने आ चुका है. इस बात पर सिंगर ने कहा था कि भारतीय सिनेमा में 10 का 20 काफी समय से हो रहा है. अब कोई 10 रूपये का टिकट लेकर 100 में बेच रहा है तो इसमें आर्टिस्ट क्या करे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : नामी गिरामी कॉमेडियन का अपहरण ! किडनैपर ने पट्टी बांधकर घुमाया, फैंस परेशान